Site icon Monday Morning News Network

पुरे देश में हो रहा मानवाधिकार का हनन – आचार्य संतोष पाण्डेय

आयोग के पदाधिकारी व सदस्यगण

सलानपुर -एकता में ही बल है। घड़ी की तीनों सुई एक जगह होने पर ही 12 बजती है। उसी प्रकार सब मिलकर ही नकारात्मक शक्तियों का 12 बजा सकतें  है। उक्त बातें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र मिश्रा ने रविवार को कल्याणेश्वरी स्थित एक निजी होटल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है। शिक्षा से ही समाज का उत्थान किया जा सकता है। पूरे देश में मानव अधिकार का हनन किया जा रहा है। एकजुट होकर ही मानव कल्याण किया जा सकता है। पूरे देश में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के 4 लाख 50 हजार कार्यकर्ता सक्रिय होकर 23 राज्यों में कार्य कर रहे है। इस दौरान पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि संस्था का बहुत तेजी से विकास हो रहा है, लोग हमारे कार्यों से प्रभावित होकर हमसे जुड़ रहे है, इसी क्रम में आज कल्याणेश्वरी, सलानपुर, तथा कुल्टी क्षेत्र के 23 नए युवाओं को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की ओर से नियुक्ति पत्र देकर अपने क्षेत्र का दायित्व दिया गया है। आगामी दिनों में सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा, दहेज उत्पीड़न तथा बंगाल में शराब बंदी को लेकर कार्य करना है। मौके पर अनुज सिंह, जगदेव गुप्ता, भोला साव, सनोज सिंह, नवेदिता सोम, अरविन्द बाल्मीकि, सुरेंद्र तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 15th, 2018 by Guljar Khan