Site icon Monday Morning News Network

कॉंग्रेस की इंटक ने एक सप्ताह से ठप कर रखा है आउटसोर्सिंग का उत्पादन , जिला सचिव पर कार्यवाही की मांग

लोयाबाद। कॉंग्रेस इंटक के जिला सचिव अरमान मल्लिक पर एक और केस करने की तैयारी चल रही है। इससे पहले 23 अगस्त को अरमान पर आउटसोर्सिंग कम्पनी का काम बाधित करने के आरोप में लोयाबाद थाना में केस दर्ज किया जा चुका है। अब फिर से कनकनी कोलियरी में काम करने वाले आउटसोर्सिंग कम्पनी हिल टॉप राइज के प्रबन्धक प्रशुन कुमार झा ने  एक और आवेदन देकर अरमान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

कम्पनी ने लिखित शिकायत कर कहा कि 19 अगस्त से अरमान के नेतृत्व में कम्पनी का काम बाधित किया हुआ है। कम्पनी को अब तक एक करोड़ 12 लाख 60 हजार 8 सौ रुपये का नुकसान हो चुकी है। कम्पनी ने अपने आवेदन में कहा कि अरमान के इस कदम से राष्ट्रीय सम्पत्ति का नुकसान तो हो ही रहा राज्य सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है। कम्पनी ने फिर अरमान के खिलाफ कांड अंकित कर कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञात हो कि 19 अगस्त से यहाँ कम्पनी का काम ठप है . कॉंग्रेस इंटक के जिला सचिव अरमान मालिक के नेतृत्व में नियोजन सहित अन्य मांगों के समर्थन में आन्दोल चलाया जा रहा है। इस बीच आंदोलनकारियों से पाँच बार वार्ता हुई जो बेकार साबित हुआ। प्रभारी थानेदार अमित मार्की ने कहा कि दोबारा आवेदन कम्पनी के तरफ से दिया गया है। जाँच की जा रही है। विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: अगस्त 25th, 2020 by Pappu Ahmad