Site icon Monday Morning News Network

प्रबंधन ने हैवी ब्लास्टिंग से हुई क्षति का लिया जायज़ा, मुआवज़ा का दिया आश्वासन

धनबाद। बीसीसीएल ब्लॉक दो के केसरगढ के जमुनिया पैच में बी सी सी एल प्रबंधन के द्वारा हैवी ब्लास्टींग के कारण हुए जान-माल की हानि व नुकसान का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधन ब्लाॅक दो के सुरक्षा प्रबंधक डी हाजरा, कार्मिक महाप्रबंधक अजय यादव, सिविल सर्वेयर अमित कुमार प्रभावित लोगों एवं ग्रामीणों से मिलें। ग्रामीणों ने प्रबंधन के अधिकारी के समक्ष कड़ी प्रतिक्रिया और आक्रोश व्यक्त करते हुए सुरक्षा के लिए ब्लास्टींग को रोकने के लिए गुहार लगाई।

प्रबंधन के अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी क्षति हुई है उसकी क्षतिपूर्ति प्रबंधन द्वारा दिया जायेगा । अधिकारियों ने जाँच कर ब्लाॅक 2 परियोजना पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपने की बात कही। प्रबंधन दल ने ग्रामीणों के घरों के अंदर जाकर मुआयना किया और स्थिति जर्जर मिला बाद में अधिकारी गण केशरगढ सिदपोकी जाने के मुख्य रास्ते में लगी भूमिगत आग का भी जायजा लेते हुए ग्रामीणों को समाधान के लिए आश्वस्त किया । प्रबंधन दल के साथ पंसस सुरेश रजक, दिवाकर महथा, अनिल रजक, अवधेश महथा व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 5th, 2021 by Arun Kumar