Site icon Monday Morning News Network

इसलिए मैं सुसाईट कर रही हूँ

नंदिता बराई की फ़ाइल फोटो

उसको मैं ठीक से संभाल नहीं पाई

दुर्गापुर -एक द्वितीय वर्ष की छात्रा द्वारा सुसाईंट करने का कारण जानकार सभी आश्चर्यचकित है. लोगों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि पढ़े-लिखे लोग भी इस तरह से अपनी जीवन समाप्त कर सकते है और यह खबर आपको भी काफी बेचैन कर देगा, कि किस तरह एक नवयुवती ने छोटी सी बात पर अपनी जान ले ली. छात्रा ने अपने सुसाईंट नोट में लिखा है कि बहुत कष्ट से पिता ने एक मोबाइल खरीद कर दिया था, वह मोबाइल मुझे बहुत प्रिय था, लेकिन उसको मैं ठीक से संभाल नहीं पाई, इसलिए मैंने आत्महत्या करने का रास्ता चुन लिया.

फंदे से झूल गई छात्रा

18 वर्षीय माइकल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज की द्वितीय वर्ष (ऑनर्स) की छात्रा नंदिता बरुई का शव उसके ही घर से मृत अवस्था में झूलता हुआ बरामद किया हुआ. कोकओवेन थाना अंतर्गत 41 नंबर वार्ड के सुकांतो पल्ली निवासी विपुल बरुई की पुत्री ने फांसी लगाकर खुद की जान ले ली. जानकारी के मुताबिक 9 दिन पहले मृतक छात्रा के पिता ने अपनी बेटी को 8000 रुपये कीमत की एक मोबाइल खरीद कर दिया था, छात्रा मोबाइल चार्ज में लगाकर अपना कार्य कर रही थी. कुछ देर बाद वह देखती है कि मोबाइल उक्त स्थान पर नहीं है, चारों तरफ खोजने के बाद जब मोबाइल नहीं मिला, तो वह काफी दुखी हो गई. उसके बाद दोपहर को मृतक नंदिता ने कोकओवेन थाना में जाकर मोबाइल चोरी हो जाने की घटना की शिकायत दर्ज करवाई. तत्पश्चात वह अपने घर आ गई. शाम को मृतक छात्रा के भाई बापी बरुई अपनी बहन को उठाने उसके कमरे की ओर गया. लेकिन दरवाजा नहीं खुल रहा था.

माता-पिता घर पर नहीं है

उसने जोर-जोर से आवाज लगाईं, लेकिन अन्दर से कोई जवाब नहीं मिला. बापी को कुछ अनहोनी का संदेह हुआ. तो उसने खिड़की से झांककर कमरे के अन्दर देखा और उसके होश उड़ गए. कमरे के अन्दर उसकी प्यारी बहन एक फंदे से झूल रही थी. उसके बाद बिना समय गवाएं तुरंत कमरे की छत से टाली हटाकर बापी कमरे के अंदर दाखिल हुआ और फंदे से झूल रही अपनी बहन को उतारकर महकमा अस्पताल ले गया, जहाँ चिक्तासको ने उसकी बहन को मृत घोषित कर दिया. बापी बारुई ने कहा कि मां और पिता 5 दिन के लिए फरक्का स्थित अपने परिजन के घर घूमने के लिए गए है.

Last updated: जुलाई 16th, 2018 by Durgapur Correspondent