Site icon Monday Morning News Network

ममता हुई शर्मशार एक लावारिस बच्ची ट्रैन में मिली परिजन हुए फरार

*ममता शर्मसार, ट्रेन में 9 महीने की बच्ची छोड़कर परिजन हुए गायब*

*धनबाद :* जिले में ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल आरपीएफ को ट्रेन में एक नौ महीने की बच्ची मिली है. यह बच्ची कोचिंग कॉम्प्लेक्स में खड़ी एक ट्रेन से मिली है. बच्ची लावारिस हालत में सीट पर पड़ी थी, उसके आसपास कोई नहीं था. आरपीएफ और जीआरपी बच्ची को उठाकर डॉक्टर के पास ले गए. जहां से उसे चाइल्ड केयर को सौंप दिया गया.
सिक्योरिटी कंट्रोल की सूचना मिलने पर आरपीएफ के एएसआई एसबी सिंह और आरक्षी प्रवीण कुमार कोचिंग कॉम्लेक्स पहुंचे. कोचिंग कॉम्प्लेक्स में खड़ी गाड़ी संख्या 13304 में कोच नंबर डी 6 के सीट नंबर 46 पर एक नौ महीने की अकेली छोटी बच्ची पड़ी थी. कोच में कोई अन्य व्यक्ति नहीं मिला. जिसके बाद बच्ची को रेलवे के डीएमओ डॉक्टर केसी प्रसाद के पास ले जाया गया. जहां बच्ची की जांच कराई गई. जांच में डॉक्टर ने बच्ची को बिल्कुल स्वास्थ्य बताया. जिसके बाद बच्ची को चाइल्ड केयर को सौप दिया गया है.
वहीं ट्रेन में लावारिस हालत में बच्ची मिलने के बाद तरह तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि बच्ची को जान बूझकर कोई ट्रेन में छोड़कर चला गया है. वैसे माता पिता को लोग धिक्कार रहे हैं. लोग आज भी बेटा और बेटी में फर्क महसूस कर रहे हैं. जिसके कारण बच्ची को छोड़कर ट्रेन में फरार हो गए हैं.

Last updated: जून 29th, 2022 by Arun Kumar