रानीगंज । आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल में ममता दीदी का नया नारा ‘बांग्ला निजेर मेये के चाय’ की शुरूआत संवाददाता सम्मेलन के माध्यम तृणमूल कॉंग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कंचन तिवारी के संयोजन में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सोहराब अली तृणमूल नेता रुपेश यादव उपस्थित थे ।
तिवारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की वापसी को लेकर ही विभिन्न मुद्दों को बताया, इस दौरान उपस्थित तृणमूल कॉंग्रेस के सदस्यों ने कहा कि बांग्ला की संस्कृति व बांग्ला की रक्षा करने के लिए जो पूरे बंगाल वासियों के लिए लड़ रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि बंगाल की बेटी ममता बनर्जी है।
पूर्व विधायक सोहराब अली ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने लोगों के हित के लिए हमेशा अच्छे कार्य किए हैं एवं आगे भी वे इसी प्रकार से कार्य को करते रहेंगी। पूरे राज्य के लोग उनके प्रति आस्था विश्वास को रखते हुए स्लोगन के माध्यम से पूरे राज्य में जागरूकता फैला रहे है। रुपेश यादव ने कहा कि लोगों का कहना है कि ममता बनर्जी द्वारा लोगों के हित के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य किए गए हैं जैसे कि कन्याश्री, दुआरे सरकार योजना, स्वास्थ्य साथी कार्ड, 100 दिन के कार्य सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू किया गया है । आगे भी अगर वे इस राज्य के मुख्यमंत्री बने रहे तो पश्चिम बंगाल में लोगों को किसी भी प्रकार की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा। साथ ही साथ इस मौके पर उनके विषय में अन्य कई बातें भी संवाददाताओं के सामने प्रस्तुत की गई।