Site icon Monday Morning News Network

चक्रवातों से निबटने के लिए ममता बनर्जी ने की है ये तैयारी , डीएम ने दी जानकारी

कभी आईला तो कभी आम फन । एक चक्रवात से पश्चिम बंगाल उबर नहीं पाता है तो दूसरा आ जाता है । वैश्विक जलवायु परिवर्तन के कारण अब इस तरह के चक्रवात के आते रहने की संभावना बढ़ गयी है ।

वैज्ञानिक इससे निबटने के कई उपाय बता रहे रहें जिनमें कार्बन उत्सर्जन कम करना और अधिक से अधिक पेड़ लगाना मुख्य है । पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने अब इससे निबटने के लिए कमर कस ली है । मुख्य ममता बनर्जी ने पूरे पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने की योजना बना ली है । राज्य के सभी विभागों , स्कूल-कालेजों को बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये हैं और स्वयं सुंदरवन क्षेत्र में पाँच करोड़ पेड़ लगाने की योजना का नेतृत्व कर रही है ।

इसकी जानकारी 5 जून को पश्चिम बर्द्धमान जिला शासक पूर्णेंदू मांझी ने दी है । विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार 5 जून को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के ग्राउंड में वृक्षरोपण का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी शुकेश जैन, जिला शासक पूर्णेन्दु माजी, पश्चिम बर्द्धमान डीआइसीओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे और सभी ने अपने हाथों से एक-एक पेड़ लगाया । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरूआत की गई मुहिम को आगे बढ़ाते हुये उसमें कुछ पौधे जोड़े ।

जिला शासक पूर्णेंदू मांझी ने कहा कि वैश्विक जलवायु परिवर्तन के कारण देश के मौसम में बदलाव आया है और इसके कारण ही चक्रवात , बेमौसम बरसात , सूखा इत्यदि की घटनाएँ बढ़ी है । इन सबसे निबटने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र विकल्प है । राज्य की मुख्यमंत्री ने राज्य भर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपणके निर्देश दिये हैं जिसका पालन शुरू हो गया है । वे स्वयं सुंदरवन क्षेत्र में पाँच करोड़ पेड़ लगाने का नेतृत्व कर रही है । उसी प्रकार पूरे राज्य भर आम लोगों के सहयोग एवं उनकी सहभागिता से बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा । लॉकडाउन के कारण विद्यालय इस वृक्षारोपण अभियान में भाग नहीं ले पा रहे हैं लेकिन विद्यालय खुलने के बाद सभी विद्यार्थी शिक्षक भी बड़ी संख्या में वृक्षारोपण में भाग लेंगे ।

इस मौके पर पुलिस आयुक्त सुकेश जैन ने कहा कि जिला भर में अगले एक वर्ष में तीन लाख पेड़ लगाने की योजना है । जिसके पहले चरण में पाँच हजार पेड़ लगाए गए हैं । और आगे भी पौधारोपन का कार्य जारी रहेगा । मुख्य मंत्री ने राज्य के सभी कार्यालयों थाना परिसर , सभी विद्यालयों एवं अन्य जगहों पर बड़े पैमाने पर पेड़ लगाने का निर्देश दिया है और हमलोगों ने इसका पालन शुरू कर दिया है ।

वीडियो देखें

Last updated: जून 7th, 2020 by Rishi Gupta