Site icon Monday Morning News Network

विकास नहीं धर्म के नाम पर उन्माद फैलाकर वोट मांग रहे हैं नरेंद्र मोदी- ममता बनर्जी

mamta-banerjee-durgapur-jansabha

मंच से भीड़ का अभिवादन करती हुयी ममता बनर्जी , साथ में हैं प्रत्याशी मुमताज़ संघमिता, विश्वनाथ पड़ियाल , मंत्री मलय घटक , दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ति

दुर्गापुर: गुरुवार की शाम को बिधाननगर के एफसीआई कम्युनिटी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तीन नंबर बटन दबाकर मुमताज़ संघमिता को वोट देकर विजयी बनाएं , वह बहुत अच्छी काम कर रही है और कहा कि “एक दो तीन नरेंद्र मोदी के बाद दिन, एक दो तीन तो घीनाघीन, बीजेपी के बाद दिन, एक दो तीन जोडा फूल में वोट दिन” । इस तरह ही तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बर्द्धमान दुर्गापुर लोकसभा केंद्र के तृणमूल प्रार्थी डॉ० मुमताज़ संघमिता को वोट देने का आवेदन किया ।

जनसभा में उपस्थित लोग

जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने दुर्गापुर आसनसोल शिल्पाँचल की दुर्दशा के लिए भाजपा सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि बंद हुआ हिंदुस्तानी फर्टिलाइजर कारखाने के जमीन को केंद्र सरकार राज्य सरकार को नहीं दे रही है , अगर केंद्र सरकार यह जमीन राज्य सरकार को देती तो राज्य सरकार इसका दायित्व पालन करती ।

दुर्गापुर , बेनचीती में ममता बनर्जी का रोड शो

मोदी पर कटाक्ष करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा सरकार कारखाना चालू करना ही नहीं चाहती वे लोग सिर्फ बंद करना जानते हैं अगर जनता फिर से बीजेपी को लाती है तो इस बार बीएसएनएल तथा दुर्गापुर स्टील प्लांट को बंद कर देगी । कल कारखाना नहीं करना चाहती सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करके वोट मांगना चाहती है ।

ममता बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले दिल्ली संभाले, दिल्ली तो संभलता नहीं अब चले बंगाल संभालने । मोदी पर बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार कहते हैं कि बंगाल में दुर्गापूजा नहीं होती, सरस्वती पूजा नहीं होती, ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में सब पूजा होता है , सिर्फ मोदी की पूजा नहीं होती ।

असम में एनआरसी से खारिज लोगों के लिए बंगाल का दरवाजा खुला

हिंदी भाषियों के उद्देश्य पर ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा हिंदी भाषियों को विभाजन करने में लगी हुई है । मुस्लिम को हिंदू से लड़ाना चाह रही है । असम में एनआरसी के जरिये बहुत से बंगालियों का नाम काट दिया है , भाजपा अगर किसी को वहाँ से भगाती है तो हमारा दरवाजा खुला है । अगर हम एक रोटी खाएंगे तो आधा रोटी तोड़ कर उन लोगों को भी खिलाएंगे ।

सभा को समाप्त कर वहाँ से बेनचीती के भीरंगी मोड़ पहुँची और एक रोड शो किया । तृणमूल कर्मी आगे चल रहे थे ममता बनर्जी बीच में प्रशासन के अधिकारियों के साथ चल रही थी और लोगों से हाथ जोड़कर वोट मांग रही थी । रोड शो स्टील मार्केट में जाकर समाप्त हुई । इस रोड शो में विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, उत्तम मुखर्जी, नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती ,उप मेयर अनीता मुखर्जी, बर्द्धमान दुर्गापुर लोकसभा केंद्र के प्रार्थी डॉ० मुमताज़ संघमिता चौधरी सहित नगर निगम के पार्षद बोरो चेयरमैन तथा तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे । ममता बनर्जी को देखने के लिए लंबी कतार में लोग खड़े थे ।

Last updated: अप्रैल 25th, 2019 by Durgapur Correspondent