Site icon Monday Morning News Network

कोयलाञ्चल में चुनावी सभा कर ममता बनर्जी ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

रानीगंज। रानीगंज के सियार सोल राज बारी मैदान में तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से आयोजित जनसभा एवं प्रशासनिक सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस राज्य को गुजरात नहीं बनने दूंगी, यहाँ के लोग मिलजुल कर रहने पर विश्वास करते हैं। इस राज्य की विशेषता है हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी मिलजुल कर काम करते हैं। पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन चल रही है हम भी उसका समर्थक हैं। आज भाजपा की सरकार पश्चिम बंगाल में अराजकता के बल पर बाहरी लोगों को लेकर पश्चिम बंगाल को अशांत करने की प्रयास कर रहे हैं। हम लड़ना जानते हैं और लड़कर जितना जानते हैं । हम मरने से नहीं डरते संघर्ष करके ही हम बंगाल में आए हैं। आज विभिन्न रूप से इस अंचल के लोगों को बीजेपी गुमराह करना चाह रही है लेकिन आप को समझना होगा कि इस क्षेत्र के सांसद विजय होकर क्या किया हां वर्तमान समय में बीजेपी ने रेल को बेचने का षड्यंत्र कल कारखानों को बेचने का षड्यंत्र सेल को बेचने का षड्यंत्र एयर इंडिया को बेचने का षड्यंत्र यह सब उनकी योजना में है, जब भी ऐसा वह करेंगे तो देश के लोग क्या करेंगे बेरोजगार लोगों को अवसर कैसे मिलेगी। उन्होंने एक के बाद एक उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि सब साथी कन्याश्री बिरधा पेंशन स्वास्थ्य साथी जैसे योजनाओं ने जहाँ हम लोगों ने चालू कर कारगर बनाया है। इस राज्य में आसनसोल जिला अस्पताल विश्वविद्यालय की स्थापना की है । स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जहाँ काम की गई है। गाँव-गाँव तक प्रत्येक सुविधा प्रदान की गई है गुड बाहर से आकर शक्ति पूर्वक इस राज्य में जो प्रवेश करेगा उसे हमें रोक नहीं होगी। आज के इस सभा में प्रमुख रूप से मंत्री मलय घटक और विधायक एवं मेयर जितेंद्र तिवारी उपस्थित थे।

सुबह से ही सभा में जानेे के लियेे लोगों का तांता लगा था

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यक्रम को लेकर आज सुबह से ही उनके आने को लेकर तृणमूल कॉंग्रेस के समर्थकों में जोश देखा गया। सभा स्थल छोटे पर जाने की वजह से अफरा तफरी का माहौल भी रहा लेकिन प्रशासन की ओर से सभी तृणमूल समर्थकों को ममता बनर्जी के सभा का आनंद मिले इसके लिए सभा स्थल के जाने के रास्ते पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई थी । बड़े-बड़े स्क्रीन पर लोग ममता बनर्जी की सभा का आनंद उठा रहे थे । राज बारी के मैदान में कुल 15 से 20000 लोगों की व्यवस्था ही की गई थी।

Last updated: दिसम्बर 8th, 2020 by Raniganj correspondent