Site icon Monday Morning News Network

अपने परिजनों और अपने रिश्तेदारों को नहीं देखते तो वो देश क्या देखेंगे – ममता बनर्जी

mamta-banarjee-jansabha-purulia

पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करती हुयी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में अपनी चुनावी सभा को संबोधित करने पहुँची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया ।

ममता ने इस बार राम का नाम न लेते हुये जनता से ये कहा है के अगर कोई आपको कोई फ़ोटो लाकर दे और बोले के ये बीजेपी के भगवान है आप इनको पूजा करो तो क्या आप अपने भगवान को छोड़ बीजेपी के भगवान की पूजा करोगे नहीं ना तो मैं कैसे करूंगी । मैं तो बंगाल में घुसने नहीं दूंगी ।

उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही रामचंद्र सीता माँ से कहते है के माँ -माँ मुझे लगता है भारत में चुनाव आ गया है तो सीता माँ बोलती है कैसे , तो रामचंद्र बोलते है देखो ना बीजेपी मेरा नाम लेकर पुकार रही है पाँच वर्षों तक ये लोग कुछ नहीं बोलते जैसे ही चुनाव आता है तो राम नाम सत है और राम राम जिंदाबाद कहते है ।

भाजपा बहुत बदमाश पार्टी है ये लोग सिर्फ और सिर्फ गुंडागर्दी करते है इन्हें गुंडागर्दी छोड़कर कुछ नहीं आता पहले इनके नेता बीड़ी पीते थे । अब इनके पास पैसों की बरसात हो रही है । वोटरों को बोलते है कि पैसे लो और भाजपा को वोट दो पैसे लो और रैली में चलो ।

इसके बाद ममता ने PM मोदी के परिवार पर भी निशाना साधते हुये कहा कि जो अपने परिजनों और अपने रिश्तेदारों को नहीं देखते तो वो देश क्या देखेंगे । वो पहले बोलते थे के मैं चाय वाला हूँ वो चाय लेकर इधर उधर भटकते रहते थे पर वो अब अचानक चौकीदार बन गए है। बोलते है के मैं चौकीदार हूँ ।

ये कैसा चौकीदार है जरा आप ही बताएये कहते हुये ममता ने जनता से चौकीदार चोर है के जमकर नारे लगवाए । साथ में उन्होंने ये भी कहा कि पहले गैस का दाम 400 था बाद में PM बनते ही 1000 हो गया । अब चुनाव के समय 800 हुआ है । डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए है ।

लोगों के ऊपर धर्म के नाम पर गौ हत्या के नाम पर अत्याचार हो रहे है। हमें बंगाल तो क्या पूरे भारत में इस पार्टी को नहीं रहने देना है । आप लोग ना तो कॉंग्रेस को और न ही सी.पी.एम. को और ना ही भाजपा को वोट दीजिएगा । अगर देना है तो सिर्फ और सर्फ तृणमूल को वोट देना है ।

इस मौके पर जिलाध्य़क्ष शांतिराम महतो, उम्मीदवार डॉ० मृगांक महतो, सुजय बनर्जी, राज्य के श्रम, कानून एवं पीएचई मंत्री मलय घटक, आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी, कर्नल दीप्तांशु चौधरी, पार्थ प्रतिम राय, नियति महतो, शेख फहीम, गौतम राय, नरेन चक्रवर्ती, रथीन महतो आदि मौजूद थे।


संववाददाता : ऋषि गुप्ता (आसनसोल)

Last updated: मई 8th, 2019 by News Desk Monday Morning