Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में ममता बनर्जी की तस्वीर से छेड़छाड़, टीएमसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश

दुर्गापुर । पश्चिम बर्द्धमान जिले के दुर्गापुर थाना अंतर्गत कमलपुर प्लट इलाके में राज्य की मुख्यमंत्री की लगी एक विशाल बैनर को असामाजिक तत्वों ने विकृत कर देने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।

घटना को लेकर तृणमूल कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। घटना के बाद कमलपुर प्लट इलाके में मामले को लेकर राजनीतिक अशांति पैदा हो गई है। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर इस मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। पर अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

बताया जाता है कि दुर्गापुर नगर निगम के 19 नंबर वार्ड कमलपुर प्लट इलाके में मंगलवार को सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि दुर्गापुर पश्चिम केंद्र के तृणमूल कॉंग्रेस प्रार्थी विश्वनाथ पाडीवाल के समर्थन में लगा बैनर में ममता बनर्जी की तस्वीर पर सिंदूर और माथे पर टीका लगाकर राजनीतिक तनाव पैदा करने के लिए कोशिश की गई है।

स्थानीय काउंसीलर निमाई गोराई ने घटना की तीव्र निंदा की है। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री की तस्वीर को विकृत करने की साजिश बीजेपी ने रची है। इधर बीजेपी के नेतृत्व का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद लगाया जा रहा है। शासक दल का गुटिय कलह का नतीजा है।

Last updated: अप्रैल 6th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta