Site icon Monday Morning News Network

राज्य सरकार द्वारा छठ पूजा पर दो दिनों के अवकाश की घोषणा से हिंदी भाषियों में ख़ुशी

हर्ष व्यक्त करते हिंदी भाषी लोग

राज्य की मुखिया ममता बनर्जी द्वारा आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर दो दिनों का सरकारी अवकाश की घोषणा से पांडेश्वर और आसपास के लोगों ने सरकार के फैसले का तहे दिल से स्वागत किया है. रमाकांत यादव कहते है कि राज्य की नेत्री ने बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों के प्रति अपनी समझ को रखते हुए इस महापर्व पर अवकाश घोषित करके दिल जीत लिया है.

मोहन सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि में स्वयं सूर्य उपासना का पर्व करता हूँ और बहुत दिनों से बंगाल में हूँ, लेकिन जो कोई सरकार नहीं किया वह सर्वधर्म की सरकार ममता दीदी ने करके दिखला दिया कि यहाँ सभी धर्मों की सरकार है और सबको उसको हक एवं सम्मान मिलेगा. प्रशांत बर्नवाल कहते है कि राज्य की नेत्री ममता बनर्जी को सूर्य उपासना के पर्व पर अवकाश देने की घोषणा से बहुत खुशी हुई है.

सूर्य उपासना से होने वाले फल राज्य की नेत्री को भी मिले. कृष्णा मालाकार ने छठपूजा में दो दिनों का अवकाश की घोषणा को बिहार यूपी के लोगों के लिये तोहफा करार दिया है. जबकि सुरेन्द्र बर्नवाल का कहना है कि हमारी राज्य की मुख्यमंत्री सभी धर्मों का तहेदिल से ख्याल रखती है. आजतक छठपूजा में किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया था जो ममता बनर्जी ने करके दिखला दिया.

Last updated: नवम्बर 13th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent