Site icon Monday Morning News Network

मृतक फुचन रवानी कि श्राद्धकर्म के भोज में सहयोग हेतु मृतक की पत्नी मालती देवी बरोरा थाना के प्रभार थानेदार उपेन्द्र कुमार के पास पहुँची

धनबाद। बरोरा थाना के प्रभार थानेदार उपेन्द्र कुमार ने बिना देर किए हुये आर्थिक मदद के साथ-साथ 50 किलो आटा और 50 किलो चावल दिए। डुमरा कुम्हार टोला के निवासी सुनील रवानी बताए कि बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा कुम्हार टोला कि महिला मालती देवी अपने मृतक पति के श्राद्ध कर्म के भोज में सहयोग हेतु बरोरा थाना के प्रभार थानेदार उपेन्द्र कुमार से मिलने कि इच्छा जताई लेकिन व अकेले सर से मिलने में डर रही थी तब मृतक की आश्रिता इनसे मिली और बोली कि बरोरा थाना के उपेन्द्र सर हैं, जो गरीब और कमजोर लोग को मदद करते हैं, सो सर को बोल दीजिए ना की हमारा सहारा इस दुनिया में नहीं रहा तब मैं कल रात को उपेन्द्र सर को फोन कर बोला कि सर एक बहुत ही कमजोर ओर लाचार आदमी है, जिसका पति का देहांत हो गया है, उसे कम से कम 50 किलो आटा सहयोग कर दिया जाता तो बहुत मदद हो जाता, जिसके बाद सर बोले कि ठीक है, आप कल 10:00 बजे सुबह थाना आयिएगा हमसे जो हो पाएगा हम कर देंगे, जब आज सुबह में मृतका कि पत्नी को साथ लेकर थाना पहुँचा तब सर मृतिका की पत्नी मालती देवी को आर्थिक मदद के साथ-साथ 50 किलो आटा और 50 किलो चावल सहयोग किए। जब से सर इस थाना में आए हैं, इनकी कार्य शेली को देख कर हमलोगों कि उम्मीद काफी जगी है इससे पूर्व में भी सर से इसी तरह के एक मृतक के भोज हेतु सहयोग स्वरूप 50 किलो आटा मृतिका के आश्रिता को प्राप्त करवाया था। हमलोग उपेन्द्र सर को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।

Last updated: नवम्बर 22nd, 2021 by Arun Kumar