मलकेरा स्थित सत्यनारायण साव के दुकान में हुआ मारपीट सत्यनारायण साव हुआ घायल । मौके पर पहुँची कतरास पुलिस गोली चलने की सूचना एक खोखा का फोटो हुआ वारल कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने गोली चलने की बात से किया इनकार।
कतराज पुलिस ने मारपीट के आरोपी सुदाम गिरी को थाने में लाकर कर रही है पूछताछ । एक पक्ष का आरोप है कि भाजपा नेता वसिष्ठ चौहान गोली चलवा है और मारपीट करवाया है। दूसरा पक्ष वशिष्ट ओर सत्यनारायण साव का कहना है कि एक गरीब दुकानदार पर बेवजह मारपीट और शोषण किया जा रहा है रात 11:30 बजे सैकड़ों की संख्या में कतरास थाना के सामने सैकड़ों लोग भीड़ लगाए हुए हैं । दोनों पक्ष कर रहे हैं लिखित शिकायत ।
गोली का खोखा की फोटो हुआ वायरल पर पुलिस ने गोली चलने की बात से किया इनकार । मलकेरा दो नंबर में आए दिन होते रहता है मारपीट गाँव वालों का कहना है कि सत्यनारायण साव की पत्नी को लेकर हमेशा होते रहता है वहाँ पर विवाद सुदाम गिरी कॉंग्रेस नेता शेख गुड्डू सहित समर्थकों के साथ पहुँचे कतरास थाना।