Site icon Monday Morning News Network

बोगी का चक्का पटरी से उतरा

निरीक्षण करते अधिकारी

बुधवार को मधुपुर स्टेशन के ट्रेक स्थित पोल संख्या 293/ 32 में मालगाड़ी नंबर डीएमटी इंजन नंबर 27187 /27190 डाउन में लाइन में गिट्टी भरा हुआ बोगी का चक्का पटरी से उतर गया ।यह घटना लगभग सुबह 11:55 में घटित हुई ।बता दें रेलवे साइडिंग से मालगाड़ी का 54 डब्बा सेटिंग कर रहा था। जिसे विद्यासागर जाना था ।

वह पोल संख्या 293/ 32 पर गाड़ी का चक्का पटरी से उतर गया। उसके बाद रेलवे के पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। जहाँ मरम्मति का काम शुरू किया गया ।ज्ञात हो कि उससे पहले आसनसोल से आए सीएसओ हरिहर पाल मधुपुर पहुँचकर निरीक्षण कर रहे थे। मालगाड़ी के चार चक्का पटरी से उतर जाने के कारण बहुत सी गाड़ी अप एवं डाउन की विलंब हुई ।

देरी होने वाली गाड़ियों में कोलकाता अकाल तख्त डेढ़ घंटा विलंब, इएमयू सवारी गाड़ी एक घंटा 20 मिनट, टाटा दानापुर एक घंटा, सियालदह मुजफ्फरपुर 10 मिनट ,टाटा छपरा मथुरापुर में रुकी रही। पटना पूरी एक्सप्रेस जसीडीह ,गिरिडीह सवारी गाड़ी जिसका समय 12:15 से रद्द कर दिया गया ।इस मौके पर रेलवे के अधिकारी सीडीएम पीएच हलदर डीएनए पावर मुकेश यादव एएन निरंजन ब्रेकडाउन मोहम्मद आजम ए एईएन गोपाल पाठक cdn2 नीरज कुमार मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 5th, 2018 by Ram Jha