Site icon Monday Morning News Network

बरसात शुरू होते ही मलेरिया ने दी दस्तक , एक की मौत

मलेरिया से एक ईसीएल कर्मचारी की मौत एक इलाजरत

नियामतपुर :- बरसात शुरू होते ही कुल्टी क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप दिखने लगा।

इस खतरनाक बीमारी की जद में आकर एक की मौत हो गयी और एक अस्पताल में भर्ती है.

वार्ड संख्या 101 के राधानगर एमईसीएल के रहने वाले आसनसोल नगरनिगम के कर्मचारी सोमेन मुर्मू की मलेरिया के कारण शुक्रवार को मृत्यु हो गई.

वही उसकी पत्नी सुमित्रा मुर्मू को गंभीर हालत में सांक्तोड़ीया स्थित ईसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किस वार्ड से फैला लार्वा इसकी कोई जानकारी नहीं

मच्छर का लार्वा

घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पार्षद सरोज कर्मकार ने बताया कि मृतक उनके वार्ड में ही रहता है,

लेकिन उसका ससुराल वार्ड संख्या में 102 में है और वह दो जगहों पर समयानुसार रहता था.

जबकि उसके परिवार में सिर्फ पति-पत्नी ही है.

उन्होंने कहा कि मलेरिया एक गंभीर बीमारी है,

लेकिन इसका लार्वा उनके वार्ड में है या 102 में, इसकी वे विस्तृत जानकारी ले रहे है

और जल्द ही इन वार्डो में सफाई एवं दवा छिड़काव करवाया जायेगा.

गंदे जगह में पनपता है इसका लार्वा

मलेरिया का लार्वा गंदे जगह में ही पनपता है।

आसनसोल नगर निगम में इससे हुई मौत साफ-सफाई की स्थिति को भी बता रहा है।

Last updated: सितम्बर 4th, 2017 by Pankaj Chandravancee