आसनसोल: आसनसोल सीएमपीडीआई (CMPDI) कार्यालय के एक भवन में शनिवार को जे.के. सिंह द्वारा आयोजित ‘लिट्टी-चोखा’ कार्यक्रम एक राजनीतिक मंच में बदल गया, जहाँ राज्य के मंत्री और टीएमसी नेता मलय घटक ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
मुख्य अतिथि और बयान
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिंद मजदूर सभा के सचिव शिवकांत पांडे, मंत्री मलय घटक, टीएमसी जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, बासुदेव नोनिया, और आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मलय घटक ने अपने संबोधन में कहा कि:
”आज तक भारत में जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, जवाहरलाल नेहरू से लेकर डॉ. मनमोहन सिंह तक, सभी ने राष्ट्र को कुछ न कुछ दिया है और राष्ट्र के लिए कुछ न कुछ निर्माण किया है।”
”लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने कुछ बनाया तो नहीं ही, जो पहले से बना हुआ था उसे भी बेच दिया।”
युवाओं और वादों पर साधा निशाना
घटक ने आगे आरोप लगाया कि इस तरह से प्रधानमंत्री देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पुराने वादों की याद दिलाते हुए कहा:
”प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्होंने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ नए रोजगार का सृजन किया जाएगा।”
”वहीं, विदेश से ब्लैक मनी लाने की बात कही गई थी।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री का एक भी वादा पूरा नहीं किया गया।
यह कार्यक्रम, जो कि एक सामाजिक आयोजन था, मंत्री मलय घटक के तीखे राजनीतिक बयानों के कारण चर्चा का विषय बन गया, जहाँ उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाए।

