आज अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के स्वास्थ्य मलेरिया कर्मियों ने उपकारा मधुपुर में मास सर्वे कर 24 कैदियों का मलेरिया जाँच किया गया पारा चेक में सभी जाँच किए गए कैदियों का परिणाम ऋणत्मक पाया गया सभी कैदियों को टीम के सदस्यों द्वारा मलेरिया, फाइलेरिया इत्यदि विभिन्न बीमारियों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया और किस प्रकर बचाव की जाए उसकी भी जानकारी प्रदान की गई । सभी कैदियों को मच्छर से वचने का निर्देश दिया गया।
दल में उपस्थित चिकित्सक डॉ० इकबाल खान ने कैदियों का हेल्थ स्कैनिंग किया तथा आवश्यकतानुसार दवाई प्रदान किया गया डॉक्टर खान ने डायरिया,मलेरिया इत्यादि बीमारियों के बचाव हेतु आवश्यक टिप्स दिए।
उपस्थित टीम में विनय कुमार, तपन कुमार, अजय कुमार, दास विनोद,कुमार दास, राजीव रंजन, गुलशन यादव , रंजीत शर्मा, राकेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
Last updated: फ़रवरी 28th, 2019 by