माँ पद्मावती मंदिर के निकट कम्यूनिटी हॉल तथा सामुदायिक शौचालय का विधायक ने किया शिलान्यास
पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला माँ पद्मावती मंदिर के निकट ईसीएल के सहयोग से कम्यूनिटी हॉल का शिलान्यास तथा सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी ने किया। यहाँ ईसीएल के महाप्रबंधक नरेश कुमार साहा, बहुला ग्राम पंचायत प्रधान बीर बहादुर सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
इस मौके पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि जिस तरह के पद्मावती स्थान का सपना हमलोगों ने देखा था, वह पूरा होगा। यहाँ यज्ञशाला, चारदीवारी का निर्माण होगा। यहाँ पूरा विकास कार्य होने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने ईसीएल द्वारा सीएसआर से सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।
Last updated: फ़रवरी 10th, 2020 by