Site icon Monday Morning News Network

माकपा का लाल दुर्ग रहा कायम

फ़ाइल फोटो

रानीगंज -रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत 6 ग्राम पंचायत में से आमरासोटा ग्राम पंचायत को पुनः सीपीएम द्वारा दखल में किए जाने को लेकर उत्साहित माकपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की ओर से एक जुलूस रविवार को बांसड़ा स्थित माकपा कार्यालय से निकाली गई। इस अवसर पर माकपा के ग्राम संसद उम्मीदवार सीमा बाउरी, निनेश बाउरी, लखि हेंब्रम तथा मुन्नी बेगम तथा पंचायत समिति के उम्मीदवार मंगल हेंब्रम के साथ-साथ मधुसूदन चक्रवर्ती संजय, प्रमाणिक सहित काफी संख्या में माकपा के महिला-पुरुष समर्थकों ने हिस्सा लिया। जुलूस ने एक बार पुन: यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि एक और जहाँ लगभग पूरे बर्दवान पश्चिम में टीएमसी का हरा झंडा लहरा रहा है बांसड़ा में अभी भी माकपा के लाल दुर्ग के रूप में मौजूद है। इस अवसर पर संजय प्रमाणिक ने कहा कि यह जीत गणतंत्र की जीत है एवं बीते चुनाव के तहत दूसरे स्थान की भांति यहाँ भी टीएमसी बुथ को कब्जा कर चुनाव अपने पक्ष में करना चाह रही थी पर यहाँ के माकपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने इसका विरोध करते हुए टीएमसी का डटकर मुकाबला किया.

Last updated: मई 20th, 2018 by Raniganj correspondent