Site icon Monday Morning News Network

अमन-चैन और विकास के लिए माकपा को करे मतदान – सूर्यकांत मिश्रा

सभा को संबोधित करते सूर्यकांत मिश्रा

तृणमूल के शासन में विकास कार्य नगण्य

अंडाल -पश्चिम बंगाल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने विभिन्न स्थानों से निर्विरोध जीत हासिल करने में सफल रही है, तो दूसरी तरफ बंगाल की भूमि में 34 वर्षों तक एक चटिया राज करने वाला राजनीतिक दल माकपा अपनी खोये हुए अस्तित्व को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वर्तमान समय में तृणमूल को कांटे की टक्कर दे रही राज्य की मुख्य विपक्षी दल भाजपा भी चुनावी रैली में अपना दमखम दिखने को आतुर है. इसी क्रम में अंडाल के काजोड़ा ग्राम पंचायत के कलागुनी मंदिर के समीप सोमवार की देर शाम को माकपा (माले) के तरफ से एक पंचायत चुनाव को देखते हुए चुनावी सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता राज्य के रूप में उपस्थित माकपा सचिव सूर्यकान्त मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने बंगाल में कोई कार्य नहीं किया है, तृणमूल के शासन में विकास कार्य नगण्य है, यहाँ कि जनता सब जानती है कि हमारे माकपा कार्यकर्ताओं को नामांकन तक नहीं करने दिया जा रहा था. बहुत मुश्किल से हमलोगों ने कुछ प्रत्याशी दिए हैं. बाकियों को तो डरा-धमका कर नॉमिनेशन वापस करा दिया गया, जो कुछ लोग खड़े हैं उसको भी प्रचार-प्रसार नहीं करने दिया जा रहा है.

माकपा के हार की वजह सिंगुर

उन्होंने कहा कि माकपा के हार की वजह सिंगुर है, आज यदि वहाँ पर नैनो का कारखाना लगा होता तो कितने गरीबों को रोजगार मिलता, परन्तु आज वहाँ पर भी कोई विकास नहीं है और ना ही बंगाल का कोई विकास हुआ है, ये स्थिति सिर्फ सिंहुर का नहीं बल्कि पूरे बंगाल का है, तृणमूल के सात साल के शासन काल में एक भी नया उद्योग या कल-कारखाना नहीं लगा है, उल्टा जो चल रहा था उसे भी इनके नेताओं ने बंद करा दिया है. जिसके कारण यहाँ से मजदूर व पढ़े-लिखे युवा अन्य राज्यों में पलायन को मजबूर है. श्री मिश्रा ने कहा कि शारदा, नारदा जैसे घोटाला कर के बैठी तृणमूल सरकार का मकसद सिर्फ गरीबों का पैसा लूटना है, तृणमूल कि सरकार धर्म की राजनीति कर रही है, धर्म के नाम पर आपस में लड़वा रही है, जिससे बंगाल का भाईचारा ख़त्म हो रहा है. कभी यहाँ पर हिन्दू-मुस्लिम में मदभेद नहीं हुआ था. लेकिन आज हिंसक घटनाएं हो रही है. साथ ही साथ उन्होंने चुनाव आयोग पर तृणमूल कांग्रेस के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि पश्चिम बंगाल में माकपा का 34 वर्ष तक सरकार रहा कभी आपने ऐसा सुना की किसी को हमने नॉमिनेशन ही नहीं करने दिया हो, लेकिन वर्तमान सरकार में आपलोगों ने देख लिया, इसलिय तृणमूल को आप सभी मिलकर पंचायत चुनाव में उखाड़ फेंकिये. अंत में उन्होंने अमन और चैन की जिंदगी के लिए और गुंडा राज को हटाने के लिए माकपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. इस मौके पर आसनसोल के पूर्व सांसद वंशो गोपाल चौधरी, प्रवीर मंडल, पंकज राय सरकार, गोरंगो चटर्जी तथा अन्य माकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last updated: मई 8th, 2018 by Shivdani Kumar Modi