बाराबनी: ईसीएल (ECL) के सालानपुर एरिया के तहत गोरंडीह और बेगुनिया ओसीपी (OCP) के समीप शनिवार सुबह कोयला तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ईसीएल सुरक्षा विभाग और सीआईएसएफ (CISF) की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर 24 टन अवैध कोयला और तस्करी में इस्तेमाल हो रहीं चार साइकिलें जब्त कीं।
छापामारी जारी, तस्करों को भारी नुकसान
मालूम हो कि बीते कई महीनों से क्षेत्र में अवैध कोयला खनन और तस्करी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लगातार छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में की गई इस ताजा कार्रवाई से अवैध कोयला तस्करों के मंसूबों को करारा झटका लगा है।
जब्ती: 24 टन अवैध कोयला और 4 साइकिल।
उद्देश्य: कोयला तस्करी पर अंकुश लगाना।
तस्कर मौके से फरार
हालांकि, छापामारी के दौरान कोयला तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। बावजूद इसके, उनके अवैध कारोबार को भारी नुकसान पहुंचा है। सुरक्षा बल लगातार इस तरह के अभियानों को जारी रखने की बात कह रहे हैं ताकि क्षेत्र में कोयला चोरी को पूरी तरह से रोका जा सके।

