Site icon Monday Morning News Network

मजदूर मशीहा सूर्यदेव सिंह की 31वी पुण्यतिथि पर विशेष

आज सूर्यदेव सिंह की 31वी पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही हैँ इस मौके पर कतरास मोड़ कार्यालय में काफी गहमागहमी देखने को मिली, जबकि कतरास मोड़ चौक जहाँ की सूर्यदेव सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित हैँ उसे भव्य फूलों से सजाया गया है आज इनके कार्यालय में लोगों की दीवानगी देखते ही बन रही थी और ऐसी दीवानगी हो क्यों नहीं जब मजदूर नेता से मजदूर मशीहा बनने का सफऱ सूर्यदेव सिंह ने स्वयं चलकर पुरे किए हों उनकी मजदूरों पर पकड़ मानो की आज भी वैसा ही हैं जैसा की हमसब शुरू में ही देखें थे बहरहाल आम मजदूरों के दिलों पर राज करने वाले सूर्यदेव सिंह को कोटि कोटि प्रणाम, उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में मुख्य रूप से जनता मजदूर संघ के देवेंद्र सिंह, हरेराम सिंह, और कई नेताओं ने पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा पूर्वक नमन किए, इस अवसर पर भजन मंडली की जिम्मेवारी शशि सिंह बखूबी निभा रहे थे साथ ही साथ कई लोग खाना व प्रसाद भोग का वितरण में भी मसगुल थे वहीँ कई लोग अपने इस महान नेता के उस समय को याद कर भावुक भी दिखे, पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखाई दें रही थी कही से भी किसी प्रकार की कोई कमी कही से दिखाई नहीं दें रही थी वैसे भी मजदूर मशीहा सूर्यदेव सिंह का नाम ही काफी रहा हैँ इस झरिया और धनबाद क्षेत्र के लिए उन्होंने जो मजदूर वर्ग के लिए किया हैँ उसकी एक बानगी भी आज के नेता से नहीं हों सकता हैँ यही सच्चाई हैं धन्य हैं सूर्यदेव सिंह और धन्य हैँ उनकी धरती झरिया, जहां की आज भी उनकी यादें किया आम और किया खास सभी लोगों के जेहन में बसी हुईं हैँ, सूर्यदेव सिंह अमर रहे के नारों से पूरा झरिया आज भी गूंज रहा हैं ऐसे थे सूर्यदेव सिंह कोटि कोटि नमन, विनम्र श्रद्धांजलि

Last updated: जून 15th, 2022 by Arun Kumar