Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी की उदासीनता और पुलिस की धमकी के बाद दुकानदारों ने चलाया सफ़ाई अभियान

एक ओर जहाँ रात दिन साफ सफ़ाई की राग अलापते डीवीसी प्रबंधन के अधिकारी नहीं थकते, साथ ही नित नए योजना बनाई जाती है किंतु परिणाम जीरो। मैथन डैम मजूमदार निवास स्थित बनी दुकानों तथा आस-पास के पार्किंग एवं नाले की विगत 6 माह से कोई सफाई नहीं कि जा रही है। अलबत्ता गुरुवार को स्थानीय दुकानदारों ने प्रबंधन के प्रति रोष प्रकट करते हुए क्षेत्र में सफाई की।

दुकानदारों ने कहा कि विगत 6 माह ये यहाँ प्रबंधन की ओर से कोई भी सफाई कर्मी नहीं दिया गया है। दुकानदार दुकान का किराया समेत प्रबंधन को बिजली बिल भी भुगतान करती है। किंतु सुविधा शून्य है। पेय जल में समुचित नहीं है। लोगों ने डीवीसी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो अधिकारियों ने यहाँ से सफाईकर्मी हटा दिए और अब स्वयं सफाई करने की धमकी दी जाती है। लोगों ने कहा कि प्रबंधन ने अंत में कल्याणेश्वरी पुलिस से भी धमकी दिलवाई है,

अंततः बाध्य होकर दुकानदारों को नाली की सफाई करनी पड़ी है। दुकानदारों की माने तो पिकनिक के समय दुकानदारी करें या सफाई हालांकि लागों ने अपने आस-पास क्षेत्रों को निरंतर साफ सुथरा रखने की बात कही। किन्तु डीवीसी पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। मौके पर चित्तरंजन देवनाथ, धर्मेंद्र रॉय, सपन देवनाथ, संकर देवनाथ, संभू देवनाथ समेत अन्य दुकानदार उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 20th, 2018 by Guljar Khan