Site icon Monday Morning News Network

सरकारी फ़रमान के बाद वीरान हुआ मैथन पर्यटन केंद्र, सैलानियों को पुलिस ने लौटाया

कल्याणेश्वरी। बढ़ते कोविड के मद्देनजर पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के बाद राज्य के सभी पर्यटन स्थलों को पूर्ण रूप बंद करने की जारी फ़रमान के बाद प्राकृतिक की गोद में बसा मैथन पर्यटन केंद्र वीरान वीरान हो चुका है। महज एक दिन पहले यहाँ की फ़िज़ा सैलानियों से लबालब भरा हुआ था। अलबत्ता सोमवार की संध्या सरकार की जारी आदेश ने यहाँ मानो हिरोशिमा नागासाकी पर जैसे बम गिरा दिया हो, मैथन डैम के जलाशय में नाव चलाने वाले नाविक से लेकर दुकानदार समेत ऑटो चालकों के सामने विकराल संकट उत्पन्न हो गयी है।

सोमवार की तड़के सुबह मेदनीपुर, मुर्शिदाबाद, 24 परगना तथा कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों से मैथन डैम घूमने एवं पिकनिक मनाने आये दर्जनों भर बसों समेत सैकड़ों छोटी गाड़ियों को कल्याणेश्वरी पुलिस ने वापस भेज दिया, एवं पुलिस ने पर्यटन केंद्र पूर्ण रूप से बंद होने की माईक पर चेतावनी दी, हालांकि इस दौरान कई यात्रियों द्वारा आनन फानन में सुबह के पके नास्ते को फेंक कर वापस लौट गए। पूरे प्रकरण में सैलानियों में सरकार द्वारा जारी निर्देष को लेकर भारी रोष देखा गया। यात्रियों ने कहा सरकार ने रविवार दोपहर बाद निर्देश जारी किया है, किन्तु हमलोगों ने एक एक रुपए जोड़कर दो से तीन महीने पहले मैथन में पिकनिक मनाने की योजना बनाई है। सरकार और प्रशासन को कुछ समय जरूर देना चाहिए था। कुछ अन्य यात्रियों ने कहा सरकार को कुछ विधि नियम के साथ पर्यटन स्थल को खुला रखना चाहिए था, सरकारी निर्देश की सख्ती सिर्फ आम जनता के लिए है, चुनाव और नेताओं की रैली से कोरोना गायब हो जाती है। लौटते हुए यात्रियों की नाराज़गी का आलम यह था कि सैलानी लौटते हुए “खेला होबे” का नारा लगा रहे थे।

कर्ज लेकर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की आखों में आँसु

नव वर्ष की आगमन होते ही पर्यटकों के लिए यह कि वादियों में सैलानियों के लिए दर्जनों छोटी बड़ी दुकान, होटल, सज जाती है, किन्तु यकायक पर्यटन केंद्र बंद हो जाने के कारण दुकानदारों की आँखों में आँसू है, दुकानदारों ने कहा पिछले दो वर्ष की लॉकडाउन और कोरोना ने कमर तोड़कर रख दिया है, इस वर्ष महजन से कर्ज लेकर दुकान खोले थे, दुकान सामान से भरा हुआ है। अब न बेच सकते है ना लौटा सकते है, महजन सर पर बैठा हुआ है, अगर सरकार कुछ छूट दे तो परिस्थिति थोड़ी बदल सकती है, अन्यथा इस फरमान ने आत्महत्या करने की परिस्थिति उत्पन्न कर दी है।


मैथन इंट्री ठेका पर सालानपुर बीडीओ ने लगाया प्रतिबंध, अगले वर्ष कंपनी की होगी भरपाई

सालानपुर पंचायत समिति द्वारा मैथन इंट्री ठेका पर सालानपुर बीडीओ तथा पंचायत समिति ने प्रतिबंध लगा दिया है। लगभग 9 लाख की ठेका एस के एंटरप्राइज़ नामक कंपनी को दिया गया था। कंपनी द्वारा यात्री बस, कार, मैथन डैम इंट्री पर टैक्स वसूला जाता था, सरकारी निर्देश के बाद कंपनी के लगभग लागत 9 लाख नुकसान के मामले पर सालानपुर पंचायत समिति की अगुवाई में बैठक किया गया, जहाँ निर्णय लिया गया कि दुर्गापूजा के बाद से ही मैथन डैम में सैलानियों के आगमन शुरू हो जाती है। दुर्गापूजा के बाद से ही एस के एंटरप्राइज़ कंपनी पुनः इंट्री टैक्स वसूल कर कंपनी की भरपाई की जाएगी।

Last updated: जनवरी 3rd, 2022 by Guljar Khan