Site icon Monday Morning News Network

मैथन पुलिस ने गो-वंश से खचाखच भरा कंटेनर किया जप्त, दो गिरफ्तार

मैथन। झारखंड-बंगाल बॉर्डर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मैथन टोल प्लाजा से मैथन पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर गो-वंश से लदा एक कंटेनर जब्त किया है। जिसमें लगभग 35 गो-वंश है। इस संबंध में मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राज हंस ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर मैथन टोल प्लाजा पर कंटेनर संख्या NL01 AG 1641 को पकड़ा गया, जांच के क्रम में कन्टेनर ट्रक से लगभग 35 गाय बरामद की गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी गो-वंश को तस्करी कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। हालांकि गाड़ी के चालक नौशाद खान एवं सहचालक आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी मवेशियों की जांच के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया है। जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। ओपी प्रभारी ने बताया कि कारोबार में संलिप्त लोगो की पूछताछ की जा रही है। वही मामले को लेकर बताया जा रहा है कि लम्बे समय से गो वंशों को अन्य राज्यों से झारखंड होते हुए बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भेज जाता है, मामले में सूत्र बताते है कि रात में बंगाल झारखंड बॉर्डर डूबुडीह चेक नाका से अंधेरे में धडल्ले से गाय से लदे केन्टर को बंगाल राज्य में प्रवेश कराया जाता है। वही बताया जाता है कि मैथन पुलिस द्वारा जप्त सभी गो वंशों को कतरास स्थित गोशाला भेज दिया गया है, जबकि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड लेने की तैयारी में जुट गई है।

Last updated: सितम्बर 22nd, 2022 by Guljar Khan