मैथन। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा मैथन स्थित गोगना छठ घाट पर टेंडर के माध्यम से एक निजी कंपनी को एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स (साहसिक जल क्रीड़ा) के संचालन का ठेका दिए जाने का स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है।
गोगना गांव के दर्जनों ग्रामीण इस बात को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं कि इस घाट पर पारंपरिक रूप से उनके गांव के लोग ही नौकायन का काम करते रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि डीवीसी द्वारा किसी बाहरी कंपनी को टेंडर सौंपने से उनका रोज़गार पूरी तरह से छिन जाएगा और नए घाट के निर्माण के बाद उनके भरण-पोषण का कोई जरिया नहीं बचेगा।
विरोध प्रदर्शन की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैसी ने डीवीसी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि डीवीसी विस्थापितों के साथ अन्याय कर रहा है और उनकी आजीविका को खतरे में डाल रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर डीवीसी के अधिकारी और मैथन पुलिस बल गोगना छठ घाट पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। काफी विचार-विमर्श के बाद, अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होने के बाद ही गोगना छठ घाट पर एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स घाट को शुरू करने का आदेश दिया जाएगा।
फिलहाल, स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

