मैथन। मैथन के संजय चौक स्थित श्री श्याम बालाजी मंदिर में बाबा श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य आयोजन किया जा रहा है।
जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निरसा, चिरकुंडा और एग्यारकुण्ड क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्तों ने पैदल निशान (पदयात्रा) लेकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई।
कुछ भक्त आज के दिन को ही बाबा का वास्तविक जन्मोत्सव मानते हैं। मंदिर से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इसी दिन राजस्थान के जोधपुर के राजा अजीत सिंह और अभय सिंह द्वारा वर्ष 1700 ईस्वी में कार्तिक एकादशी के दिन बाबा श्याम को मंदिर के सिंहासन पर विराजमान कराया गया था, जिसके कारण कुछ श्रद्धालु इसे ही उत्सव के रूप में मनाते हैं।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्याम बालाजी मंदिर के सचिव अखिलेश्वर तिवारी ने बताया कि आज बड़े ही धूमधाम से बाबा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संध्या समय से ही मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम होंगे, जिसमें बाबा को रिझाने के लिए राजस्थान के खाटू धाम और बाबा नगरी देवघर से विशेष गायक मंडलियाँ आ रही हैं।
श्री तिवारी ने आगे बताया कि रात्रि आठ बजे से बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दीपावली की तरह भव्य आतिशबाजी की जाएगी। इसके साथ ही, एक भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि श्याम बालाजी महाराज स्वयं मैथन में विराजमान होकर हर भक्त को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं, जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इस उत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

