Site icon Monday Morning News Network

विधायक ने मैथन में डैम में पिकनिक के लिए सुविधाओं का लिया जायजा

मैथन डैम में सुरक्षा एवं सुविधा का जायजा लेते हुये विधायक विधान उपाध्याय

चार विशालकाय तोरण द्वार का उद्घाटन

तोरण द्वार का उद्घाटन करते हुये विधायक विधान उपाध्याय

सालानपुर । नव वर्ष आने से पूर्व मैथन डैम में पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटकों के लिए मैथन डैम में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने सैलानियों के प्रवेश के लिए बनाये गए चार विशालकाय तोरण द्वार का उद्घाटन किया । साथ ही उन्होंने मैथन डैम के विभिन्न पर्यटक स्थल का निरीक्षण किया एवं आने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुविधा इंतजाम का भी जायजा लिया ।

नौका विहार के समय लाइफ जैकेट अनिवार्य रूप से पहनने की हिदायत दी

मैथन डैम के जलाशय में नौका चलाने वाले नाविकों से उनके सुविधा-असुविधा के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने पर्यटकों को नौका-विहार कराते समय लाइफ जैकेट अनिवार्य पहनने की हिदायत दी । नाविकों ने कहा उनके पास पर्याप्त लाइफ जैकेट नहीं है जिस पर विधायक ने नाविकों को 100 लाइफ जैकेट देने के बात कही एवं मैथन डैम जाने वाले मार्ग के किनारे कुछ सोलर लाइट भी लगाने की बात कही।

सौ वोलेंटियर एवं हर स्थान पर सहायता बूथ

विधायक ने बताया की विभिन्न स्थानों पर सहायता बूथ बनायी गयी है, नव वर्ष को लेकर मैथन डैम में सैलानियों की भारी भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर स्थानीय नेता बूढ़ा खान द्वारा चाक-चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था किया है जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर संपर्क किया जा सकता है। क्षेत्र में लगभग 100 वोलेंटियर की तैनाती की गई है जिससे मैथन में शांतिपूर्ण परिवेश में पिकनिक संपन्न किया जा सके, डीजे, शराब, थर्माकोल प्लेट पर पूर्ण पाबन्दी लगा दी गयी है ।

मौके पर जिला परिषद् सदस्य मो० अरमान, देन्दुआ प्रभारी जेपी सिंह,जयदेव गोराई, कंचन लाहा, मुनीर अंसारी, विजय सिंह, राजा खान, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2018 by Guljar Khan