Site icon Monday Morning News Network

नव वर्ष पर मैथन डैम में उमड़ा जनसैलाब, शौचालय और पेय जल समस्या से जूझते रहे पर्यटक

मैथन डैम में बोटिंग का आनंद लेते सैलानी

मैथन डैम में बोटिंग का आनंद लेते सैलानी

कल्याणेश्वरी: नव वर्ष को लेकर मैथन डैम में सैलानियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। भारी भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस द्वरा चाक-चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था किया गया था, सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसीपी सह सलानपुर थाना इंचार्ज एस के चौधरी द्वरा की जा रही थी. उन्होंने बताया कि विभिन स्थानों पर 5 पुलिस सहायता बूथ बनायीं गयी है, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर संपर्क किया जा सकता है, क्षेत्र में 76 जवान 15 महिला पुलिस, 15 महिला सी पी भी ऍफ़, समेत सिविल डिफेन्स की तैनाती की गई थी, जिससे मैथन में शांतिपूर्ण परिवेश में पिकनिक संपन्न किया जा सके, डी जे, शराब, व थर्माकोल प्लेट पर पूर्ण पाबन्दी किया गया है, साथ ही आज एक डी जे भी जब्त किया गया। कुल मिलाकर मैथन मै शांति पूर्ण माहौल में पिकनिक मनाया गया|

इधर सलानपुर ब्लाक तथा पंचायत समिति द्वरा किए गए बड़े-बड़े वादे खोखले साबित हुये । एक ओर पर्यटकों की भारी भीड़ पेयजल समस्या तथा शौचालय की समस्या से जूझते रहे, वहीं थर्ड डायिक जाने वाली मार्ग पर जल छिडकाव नहीं होने से धूल और प्रदूषण से पर्यटक परेशान रहे।

पर्यटकों को मुंह चिढ़ाता डीवीसी प्रबंधन द्वारा बनाया गया शौचालय

मैथन डैम मजुमदार निवास स्थित डी भी सी द्वारा बनाया गया शौचालय भी सैलानियों का मुंह चिढाती रही। प्रति वर्ष डीवीसी प्रबंधन द्वरा नव वर्ष की आगमन पर निविदा के आधार पर शौचालय का आवंटन किया जाता है किन्तु प्रबंधन के उदासीन रवैये के कारण शोचालय के द्वार पर ताला लटका हुआ है|

Last updated: जनवरी 1st, 2018 by Guljar Khan