Site icon Monday Morning News Network

कोलकाता से मैथन घूमने आए थे, अंधकारमय सड़क में मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर , हुई मौत

कोलकाता बजबज इलाके से तीन दिन पूर्व मैथन डैम भ्रमण को पहुँचे परिवार के लिए बुधवार की देर संध्या काल बन गयी। मोटरसाइकिल की चपेट में आकर लगभग 50 वर्षीय अंजन दास सेनगुप्ता नामक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि परिजन घटना में बाल-बाल बच गए।

अज्ञात मोटरसाइकिल ने मारी ठक्कर

पूरा परिवार मैथन डैम स्थित दिया गेस्ट हाउस में कमरा किराया पर लेकर रह रहे थे, बुधवार की देर संध्या पूरा परिवार जंगल रोड में टहलने निकले थे। जहाँ होटल मैथन से कुछ ही दूरी पर एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने अंजन दास सेनगुप्ता को जोरदार टक्कर मार दी, घटना में अंजन दास सेनगुप्ता लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए, जबकि उनकी पुत्री झाड़ियों में जा गिरी।

इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की सहायता से घायल अंजन दास सेनगुप्ता को मैथन डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी नाजुक हालत को देखते हुए तत्काल आसनसोल रेफर कर दिया, किन्तु आसनसोल पहुँचने से पहले ही उन्होंने ने दम तोड़ दिया। शनिवार को को मृतक अंजन दास सेनगुप्ता का आसनसोल स्थित जिला अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया।

इधर घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दूसरी ओर सूचना पाकर पहुँची कल्याणेश्वरी पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस ने होटल मैथन में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है। मृतक अंजन दास सेनगुप्ता के बारे में बताया जाता है कि वे कोलकाता स्थित किसी समाचार माध्यम से जुड़े पत्रकार थे।

डीवीसी की अंधकारमय सड़क के कारण घटी घटना

डीवीसी मैथन की उदासीन और लचर व्यवस्था के कारण यह घटना घटी स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस क्षेत्र में घटना घटी उस क्षेत्र में पूरी सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगी है। किंतु एक भी जलता नहीं है।

सभी लाइट महीनों से खराब पड़ी है, अमूमन डीवीसी प्रबंधन दुर्गापूजा से पहले अपने क्षेत्र की सभी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करती है। किंतु इस बार लचर व्यवस्था के कारण जंगल रोड से लेकर लेफ्ट बैंक तक लाइट खराब पड़ी है।

मृतक की पत्नी ने बताया कि काफी अंधेरा होने के कारण वे लोग बाइक और सवार को ठीक से देख भी नहीं पाए, घटना के बाद बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

Last updated: अक्टूबर 16th, 2019 by Guljar Khan