Site icon Monday Morning News Network

मैथन डैम युवा आवास में अस्थायी क्वारैंटीन का हुआ भारी विरोध, फंसे लोगों को वापस भेजा गया

लॉकडाउन में फंसे मजदूर

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को मैथन डैम स्थित युवा आवास में स्थानांतरित करने का हुआ विरोध

विगत छह दिनों से सालानपुर ब्लॉक प्रशासन के निर्देश पर लॉकडाउन में फंसे मुर्शिदाबाद एवं मालदा के 25 मजदूर वर्ग के लोगों को रूपनारायणपुर आईंटीआई में स्थापित अस्थायी क्वारैंटीन में रखने के बाद सोमवार को रात्रि लगभग 9 बजे 2 पिकअप वैन से सभी मजदूरों को मैथन डैम स्थित युवा आवास(पश्चिम बंगाल सरकार) में शिफ्ट कर दिया गया ।

इस मामले की जानकारी क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी और लोग आतंकित हो उठे। स्थानीय लोग लेफ्ट बैंक स्थित सड़क पर एकत्रित होकर विरोध करने लगे, इस दौरान लोगों ने मजदूरों के लिए भोजन लेकर जा रहे छोटा हाथी वाहन को रोक दिया, और सभी को क्वारैंटीन के लोगों को वापस ले जाने की मांग करने लगे । स्थानीय लोगों ने कहा कि लोग पहले से ही कोरोना से भयभीत और आतंकित है,ऐसे में बाहरी लोगों को यहाँ लाकर रखने से मामला और भी बिगड़ सकता है । हमलोग 25 लोगों के लिए हजारों लोगों के जीवन को ख़तरे में नहीं डाल सकते है ।

स्कूल,कॉलेज को क्वारैंटीन के रूप में इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश के बाद सभी को मैथन युवा आवास में शिफ्ट किया गया

दूसरी ओर विरोध कर रहे लोगों ने फोन पर सालानपुर बीडीओ तपन सरकार से मामले की शिकायत की ओर कहा कि हमलोग यहाँ किसी भी प्रकार की क्वारैंटीन बर्दाश्त नहीं करेंगे । जिसपर बीडीओ ने कहा कि ये सभी लोग लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से अपने घर लौट रहे थे, यातायात सुविधा बंद होने के कारण सभी के लिए रहने खाने का इंतजाम किया गया है, इनमें से कोई भी कोरोना ग्रसित या संदिग्ध नहीं है। चूंकि पहले सभी को रूपनारायणपुर स्थित अस्थायी क्वारैंटीन में रखा गया था, जिसके बाद सरकार की ओर से स्कूल,कॉलेज को क्वारैंटीन के रूप में इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश के बाद सभी को मैथन युवा आवास में शिफ्ट किया गया है ।

समझाने-बुझाने पर भी नहीं माने लोग

विरोध करते हुये स्थानीय लोग

उन्होंने कहा कि सभी 25 लोगों की पिठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रतिदिन स्वास्थ्य जाँच की जा रही है । इसीलिए डरने की कोई आवश्यकता नहीं है । किन्तु स्थानीय लोग मामले की विश्वसनीयता के लिए लिखित रूप से कोरोना पीड़ित नहीं होने की मांग कर रहे थे । जबकि बीडीओ तपन सरकार ने सभी को आश्वासन दिया कि तत्काल पुनः सभी मजदूरों को एक बार फिर चिकित्सक द्वारा जाँच करवा लिया जायेगा । अंततः बीडीओ ने मामले को बढ़ता देख सभी 25 मजदूरों को वापस बुलाने का निर्णय लिया ।

थाना प्रभारी व एसीपी(वेस्ट) पहुँचे मौके पर , बीडीओ ने सभी को रूपनारायणपुर आईटीआई में ही रखने का निर्णय लिया

विरोध की जानकारी मिलते ही कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर जमा भीड़ को मार्ग से हटा दिया और माईकिंग द्वारा अपने अपने घर लौट जाने की चेतावनी दी, इधर जानकारी मिलते ही एसीपी (वेस्ट) संतोब्रोतो चंदा भी मौके पर पहुँचकर मामले की जानकारी ली, हालाँकि मामला शांत हो जाने के बाद भी बीडीओ तपन सरकार ने सभी को रूपनारायणपुर आईटीआई अस्थायी क्वारैंटीन में ही रखने का निर्णय लिया ।

Last updated: अप्रैल 7th, 2020 by Guljar Khan