Site icon Monday Morning News Network

मुख्य सतर्कता अधिकारी ने मैथन और पंचेत डैम का किया निरीक्षण

डीवीसी मुख्यालय कोलकाता से मंगलवार को मुख्य सतर्कता अधिकारी देवेन्द्र वर्मा मैथन चेयरमैन कैम्प पहुँचे। जहाँ डीवीसी मैथन परियोजना प्रमुख टीएन दत्ता ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मैथन तथा पंचेत डैम में चल रहे ड्रिप प्रोजेक्ट कार्य का निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने मैथन पन बिजली (हायडल) का भी दौरा किया।

अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जिसके बाद उन्होंने डीवीसी सम्मलेन गृह में सतर्कता अधिकारियों से विस्तृत वार्ता की। जिसके बाद सीएसओ, वर्कशॉप, सीटीसी, लेब्रोटरी,विभिन्न भंडार, सीएलडी, समेत कंट्रोल रूम का भी निरिक्षण किया। खास कर उन्होंने मैथन डैम तथा पंचेत डैम सोंदर्यकरण कार्य की प्रगति पर मंथन किया।

मौके पर सतर्कता अधिकारी (कोलकाता) तपन अधिकारी, मुख्य अभियंता (सीएंडएम) टीएन दत्ता, मुख्य अभियंता (सीएसओ) सुभाशीष घोष, मुख्य अभियंता पन बिजली एके मल्लिक, मुख्य अभियंता (प्रेषण) बीके यादव, उप महाप्रबंधक (प्रशासनिक) एपी सिंह, सतर्कता अधिकारी मैथन एस के लाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 8th, 2019 by Guljar Khan