Site icon Monday Morning News Network

चासनाला में हैदराबाद के मैनेजर की नए साल की पार्टी के बाद माैत ,पोस्टमार्टम के बाद हैदराबद भेजा जाएगा शव

धनबाद। चासनाला कोलियरी की वाशरी में नए साल की पार्टी के दाैरान एक बड़ा हादसा हो गया। नए साल की पार्टी के कुछ ही देर बाद बिजली विभाग के मैनेजर मेनन शशांक की माैत हो गई। वह मूल रूप से हैदराबद के रहने वाले थे। उनकी माैत के बाद जितनी मुँह उतनी बातें हो रही है। वह अकेले ही चासनाला में रहते थे। मेनन का पोस्टमार्टम रविवार को धनबाद के एसएनएमएमसीएच में होगा। इसके बाद शव को हैदराबाद भेजा जाएगा। माैत को संदेहास्पद बताए जाने के बाद जोड़ापोखर थाना ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।

मेनन की तबीयत खराब होने की सूचना पर अस्पताल पहुँचे सेल चासनाला के कर्मचारी केक काट नए साल की मनाई गई थी पार्टी

कोलियरी डिवीजन चासनाला कोलियरी वाशरी के बिजली विभाग में कार्यरत प्रबंधक हैदराबाद निवासी 30 वर्षीय मेनन शशांक की साफ्ट ड्रिंक पीने के बाद संदेहास्पद परिस्थिति में शनिवार को मौत हो गई। वाशरी में प्रथम पाली में कार्य के दौरान ही अधिकारियों व कर्मियों ने नववर्ष मनाया। इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने केक काटा। इसके बाद सभी ने साफ्ट ड्रिंक पीया। साफ्ट ड्रिंक पीने के कुछ देर बाद ही वह वाशरी में ही बेहोश होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने बेहोशी की हालत में उसे पहले चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए टाटा जामाडोबा अस्पताल भेज दिया। यहाँ जाँच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

वृद्ध माँ पर टूटा दुःखों का पहाड़

चिकित्सक ने मेनन की मौत को संदेहास्पद बताकर जोड़ापोखर थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर पाकर सेल चासनाला व जीतपुर के अधिकारी जामाडोबा अस्पताल पहुँचे। जीतपुर के जीएम हनुमान शर्मा, अजय कुमार, संजय कुमार, उपेंद्र सिंह आदित्य सिंह, सोमेन मिश्रा, मनीष कुमार, राजेश मीना, निलीप मल्लिक, एसबी चौधरी ने मेनन की मौत पर दुःख जताया। मेनन हैदराबाद निवासी स्व. एमजेवी राव का इकलौता पुत्र था। वर्ष 2013-14 में चासनाला में ड्यूटी ज्वाइन की थी। वह यहाँ अकेले रह रहे थे।

पाँच फरवरी को मेनन की होनेवाली थी शादी

सेल चासनाला के अधिकारियों ने बताया कि मेनन हैदराबाद का मूल निवासी था। उनकी पाँच फरवरी को शादी होनी थी। उनकी बहन और बहनोई दुबई में रहते हैं। पिता की मौत वर्ष 2019 में ही हो गई है। घर में केवल बूढ़ी माँ ही रहती है। स्वजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक के स्वजन यहाँ आने में असमर्थ हैं। इसलिए शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे हैदराबाद भेजा जाएगा।

सेल के युवा अभियंता मेनन शशांक का निधन दुःखदपूर्ण घटना है। कम उम्र में उनका निधन हो गया। सेल परिवार इस घटना से मर्माहत है। मेनन सेल के कुशल व कर्तव्यनिष्ठ अभियंता थे। दिवंगत मेनन की आत्मा की शांति के साथ उनके परिवार को दुःख से लड़ने की शक्ति प्रदान करने की कामना ईश्वर से करते हैं। सेल के नियमानुसार उनके आश्रित को सारे हितलाभ दिए जाएँगे। अजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक कार्मिक सेल चासनाला।

Last updated: जनवरी 2nd, 2022 by Arun Kumar