Site icon Monday Morning News Network

धनबाद बिजली विभाग के मेनडेज कर्मी आया करंट की चपेट में हुई मौत

धनबाद । झारखंड विधूत निगम लिमिटेड का एक मेनडेज कर्मी धनबाद के हीरापुर झरनापाडा़ में कार्य कै दौरान करंट की चपेट मैं आकर मौत हो गई। विद्युत विभाग का एक मेनडेज कर्मी देवासिष सेन उरफ मोना धनबाद शहर स्थित झरनापाडा़ में बिजली खंभे पर टांँसफरमर चढाने का काम में लगा हुआ था।

इस दौरान वह करंट के चपेट में आ गया। लोगों का कहना है कि हीरापुर में हाईंटेंशन तार को डिसकनेक्ट कर टांसफरमर चढाने का काम हो रहा था। इस दौरान बिजली के तारो में रिवर्स करंट दौड़ने लगा, जिसके बाद बिजली खंभे पर चढ़कर कार्य करते वक्त करंट की चपेट में आ गया। हालांकि करंट लगने पर देवासिष सेन बचने के लिए उतरने की भी कोशिश की परंतू खंभे पर लगा डीबी बाँक्स में उनका पैर फंस गया और वह खंभे से बचकर नहीं उतर सका, बाद में उसे इलाज के लिए पी एम सी एच ले जाया गया , जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।


संवाददाता तरुण कुमार साव

Last updated: नवम्बर 5th, 2020 by Arun Kumar