धनबाद । धनबाद टुंडी अंचल के नये पुलिस निरीक्षक अलबुनीस इंदवार ने अपना योगदान दिये। योगदान के ऊपरांत इंदवार ने कहा कि क्षेत्र में अमन कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा टुंडी अंचल क्षेत्र में पुरी तरह अपराध पर.अंकुश लगाने का भरपूर प्रयास रहेगा। विभागीय कार्यौ का भी निपटारा जल्द से जल्द किया जाएगा।
इंदवार टुंडी अंचल के पूर्व धनबाद साइबर में कार्यरत थे। साइबर थाने में इंदवार को उनके कार्यशैली के लिए काफी सराहना मिली है। इंदवार ने कहा कि आर्थिक अपराध पर भी नियंत्रण लगाया जाएगा गैर कानूनी काम करने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच में और बेहतर रिश्ता कायम किया जाएगा जिससे पुलिस और पब्लिक के बीच में एक अच्छा समन्वय संपर्क स्थापित किया जा सके। इंदवार ने कहा कि पुलिस को अगर पब्लिक का सहयोग मिलता रहे तो गैर कानूनी कार्य करने वालों को कहीं भी पनाह नहीं मिल पाएगा और गैरकानूनी करने वाले लोग कानून के कैद में निश्चित रूप से होंगे। इनके कई बैचमेट डीएसपी बनाये जा चुके हैं, सरकार के निर्णय के बाद उनकी पदस्थापना जल्द ही कहीं ना कहीं डीएसपी के रूप में होगी। इनकी मृदुभाषीता के कारण पुलिस परिवार में उन्हें लोग बहुत मानते हैं। ये बिहार से लेकर झारखंड तक कई थानों में बतौर थाना प्रभारी अपना योगदान दिए हैं और अच्छे कार्य शैली के लिए जाने जाते हैं।