Site icon Monday Morning News Network

पंकज हत्याकांड में मुख्य आरोपी रोहित चौहान गिरफ्तार,गया जेल

लोयाबाद पुलिस ने रोहित चौहान को गिरफ्तार कर कतरास कोल डंप निवासी पंकज कुमार जैसवार हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर थाना प्रभारी दी जानकारी

शनिवार को थाने में पीसी कर पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि रोहित ने ही पंकज कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने को बताया कि रोहित कत्ल योजनाबद्ध तरीके से किया गया।

लोयाबाद 05 नंबर से पुलिस ने रोहित को दबोचा


उसे लोयाबाद पाँच नंबर मंटू महतो के पार्क समीप मैदान से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसे गुप्त सूचना मिली थी कि रोहित अपना घर माँ से पैसा लेने के लिए आया था । घर में ताला लगा होने के कारण उसकी मुलाकात माँ से नहीं हुई तो वह पार्क के बगल के मैदान से जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जो जाल बिछाया गया था उसमें वह फंस गया।

रोहित ने अपना जुर्म स्वीकार किया:-चुन्नू मुन्नू

थाना प्रभारी ने बताया कि रोहित ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए गोली मारने की बात कुबूल कर ली। उन्होंने बताया कि पंकज रोहित के पास आया था और उसे शराब पिलाने को कहा। तीन चार साथियों ने मिलकर शराब पी। इस दौरान पंकज ने हवा में गोली चलाना चाहा तो उसे रोहित ने ऐसा करने से मना किया। हालांकि पुलिस घटना के कारणों का खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि अनुसंधान चल रहा शीघ्र इस घटना के कारणों का भी खुलासा किया जाएगा। उन्होंने घटना में शामिल लोगों का नाम भी बताने से यह कर इंकार कर दिया कि उनलोग सत्तर्क हो जाएगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि मृतक के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया उनमें से कई लोग घटना के समय मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों पर कार्यवाही नहीं कि जाएगी।

मृतक के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में अभियुक्तों का नाम

मृतक के पिता रमेश जैसवारा द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में राहुल चौहान पिंटू चौहान शक्ति गोप सोनु कुमार विकास चौहान रोहित चौहान रोहन चौहान पवन पासवान उदय चौहान व अन्य एक को आरोपी बनाया गया था। मालूम हो कि 29 अगस्त की रात्रि में रात्रि पुलिस गश्ती दल को कनकनी निचला धौड़ा में पंकज कुमार घायल अवस्था में पड़ा मिला था। इलाज के लिए उसे एसएनएमसीएच में भर्ती कराया था जहाँ से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रांची में रेफर कर दिया था। जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 30 अगस्त को गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने थाने का घेराव किया था।


विज्ञापन

शादी ब्याह, जन्मदिन सभी तरह के प्रोग्राम की व्यवस्था एवं खानपान संबंधी सभी तरह की व्यवस्था के लिए संपर्क करें
Last updated: सितम्बर 11th, 2021 by Pappu Ahmad