लगातार दूसरी बार डिगवाडीह मस्जिद कमिटी के सदर बने मुख्तार अहमद,
जोड़ापोखर – डिगवाडीह जामा मस्जिद में रविवार को मस्जिद कमिटी का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक व कोयलांचल पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष मो मुख्तार अहमद को उनके पिछले कार्यकाल के दौरान किए गए बेहतरीन कार्यो को देखते हुए लगातार दूसरी बार सदर बनाया गया।वहीँ मस्जिद कमिटी के लोगो ने मो मुख्तार अहमद पर भरोसा जताया और कमिटी के लोगो ने कहा कि इनके सदर बनने पर मस्जिद तथा मुहल्ले के लोगो के प्रति होने वाले किसी भी समस्या का समाधान त्वरित एवं ईमानदारीपूर्वक हुआ है और हमसबको आशा हीं नहीं इनपर पूर्ण विश्वास भी हैँ कि ये इसी इसी तरह से आगे भी मस्जिद तथा आम लोगो की समस्याओ को सुलझाते रहेंगे। वही दूसरी बार डिगवाडीह मस्जिद कमिटी के सदर बनने पर कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति तथा कोयलांचल पत्रकार संघ के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने खुशी जताया और बधाई दिया।