Site icon Monday Morning News Network

अवैध बालू लेकर आ रहे दो ट्रैक्टर को गस्ती कर रहे महुदा पुलिस ने पकड़ा लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं कि गयी

धनबाद,महुदा । महुदा थाना क्षेत्र के दामोदर नदी से तेलमोचो ,लोहापट्टी घाट के कसयटांड के समीप नदी से अवैध बालू लेकर आ रहे दो ट्रैक्टर को गस्ती कर रहे महुदा पुलिस ने पकड़ा एवं उनके दोनों ड्राइवर को अपने गाड़ी में बैठा कर चलते बने दोनों ट्रैक्टर सड़क के किनारे खड़े कर दिया गया था । ‘ सैया सैया कोतवाल तो तो डर काहे का’ पुलिस गाड़ी को समाचार लिखे जाने तक वहीं पर खड़ा है दोनों ट्रैक्टर में नंबर नहीं है। थाना नहीं लाया गया है । अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग उठा रहे हैं सवालिया निशान। पुलिस के पास ड्राइवर नहीं रहने के कारण गाड़ी को थाना नहीं ला पाया है। इधर गस्ती कर रहे पुलिस से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर भाग गए थे ट्रैक्टर ड्राइवर पकड़ में नहीं आया है ।

Last updated: जून 29th, 2021 by Arun Kumar