Site icon Monday Morning News Network

छात्र-छात्राओं ने महिषासुर मर्दनी नृत्य नाटक प्रस्तुत किया

महिषासुर मर्दनी नृत्य नाटक

पांडेश्वर -लावदुआ प्रखंड के नतुनडंगा में अष्टमी की रात्रि में ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओं ने महिषासुर मर्दनी नृत्य नाटक प्रस्तुत करके उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया. स्वामी विवेकानंद क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिये भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे. क्लब के निर्मल घोष ने ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र की प्राचार्या एच.बसु और आशीष कुमार मिश्रा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

महिषासुर मर्दनी नृत्य नाटक का सफल मंचन

कहा कि आज के समय में पश्चिमी संस्कृति से दूर ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय संस्कृति के माध्यम से अपनी पहचान बनाने में कामयाब है और यह नृत्य स्कूल में परीक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिभा के सभी कायल है. महिषासुर मर्दनी नृत्य नाटक के बाद दर्शको की मांग पर कई गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करके छात्र-छात्राओं ने दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर किया. कार्यक्रम के दौरान क्लब के तारकनाथ घोष, सोमनाथ घोष के अलावा कई विशिष्ठ व्यक्ति उपस्थित थे.

Last updated: अक्टूबर 18th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent