Site icon Monday Morning News Network

देश में फैल रही सांप्रदायिक शक्ति के विरोध में निकला महिलाओं का जत्था

फ़ाइल फोटो

देश की एकता और अखण्डता एवं देश में फैल रही सांप्रदायिक शक्ति के विरोध में 500 संगठन सम्मिलित होकर “बातें अमन की” के बैनर तले जत्था निकाली गई। गुवाहाटी से निकाली गई महिलाओं का एक जत्था बुधवार को रानीगंज के तार बंगला क्षेत्र में पहुँचकर सभा की। सभा में पश्चिम बंगाल महिला समिति के राज्य महासचिव श्याम श्रीदास के अलावा तीन अन्य संयोजक बनानी विश्वास, शोविक जाना मुख्य रूप से उपस्थित थे।

श्याम श्रीदास ने बताया कि देश भर में 5 जत्था इस तरह से निकाली गई है, जो गुवाहाटी से दिल्ली, केरल से दिल्ली, कन्याकुमारी से दिल्ली, कश्मीर से दिल्ली तथा एक जत्था दिल्ली से निकाली गई है जो उत्तराखंड पंजाब इत्यदि अंचल के परिक्रमा कर वापस दिल्ली पहुँचेगी। उन्होंने बताया कि बीते 22 सितंबर को यह जत्था निकाली गई है, जो आगामी 13 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में एक महासभा में तब्दील हो जाएगी एवं सभा के पश्चात दिल्ली सरकार को भारत की राष्ट्रीय एकता को बचाए रखने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपाेगी।

उन्होंने कहा कि यह जत्था महिला समिति द्वारा निकाली गई है। क्योंकि जब किसी पर आक्रमण होता है तो उसके पीछे महिला का भी नुकसान होता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए नारी शक्ति एकत्रित होकर इस तरह का जत्था निकाली है। उन्होंने बताया कि जत्था में 21 प्रतिनिधिमंडल है, जो यहाँ से विभिन्न स्थानों से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होगी।

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2018 by Raniganj correspondent