Site icon Monday Morning News Network

फीमेल सेफ्टी अवर्नेस वीक के तहत छात्र-छात्राओंके बीच चित्रांकन प्रतियोगिता

ईसीएल झांझरा क्षेत्र में फीमेल सेफ्टी अवर्नेस वीक के तहत महिला कर्मियों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी देने के साथ डीएवी झांझरा के छात्र-छात्राओंके बीच चित्रांकन प्रतियोगिता के साथ वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसपी रॉय ने महिला कोलकर्मियों को उनके सुरक्षा को लेकर विस्तार से बताया

उन्होंने कहा कि झांझरा में कंटिनियुर माईनस पद्दति से कोयला खनन का कार्य होता है और महिला कर्मी भी इस कार्य में अपना योगदान भी करती है। लेकिन उनलोगों को सबसे पहले अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है अपनी कार्य में सावधानी बरतें और पहचान वाले सहकर्मियों से ही सम्पर्क रखे अनजान और अपरचित लोगों से कोई संबंध मत रखे अगर आप घर में अकेले रहती है,

तो किसी अनजान व्यक्ति आपको कुछ कहे या दरवाजा खोलेने को बोले तो अपने पड़ोसियो को खबर दे उनको फोन करे और उसकी सत्यता की जाँच करे। इसके अलावा महिलाओं को अनेक तरह के उपाय बताया गया। डीएवी झांझरा के छात्र-छात्राओंने फीमेल सुरक्षा को लेकर चित्रांकन और नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया। कार्यक्रम के दौरान कार्मिक विभाग की प्याला माधुरी, सीएसआर अधिकारी समाउद्दीन खान समेत डीएवी स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 18th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent