नियामतपुर -आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 99 स्थित पटमोहन 7 नम्बर कॉलोनी में आसनसोल सांसद बाबुल शुप्रियो के निर्देश पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 30 से अधिक लाभुक महिलाओं को गैस चुल्हा, सिलेंडर प्रदान किया गया. बताया जाता हैं कि कुल्टी मंडल के वार्ड संख्या 99 के बीजेपी नेता अमित गोराइ के नेतृत्व में गैस सिलेंडर व चूल्हा बाँटा गया. मौके पर आसनसोल भाजयुमो जिला सचिव संतोष कुमार वर्मा, बीजेपी जिला सदस्य कुल्टी मंडल ऑब्जर्वर डॉ. अबरार अहमद, कुल्टी मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष सह आसनसोल कोर्ट के अधिवक्ता विनोद सिंह सोलंकी, पंकज दास, दिनेश मोदी समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे. संतोष वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना महिलाओं के सम्मान और उन्हें कोयला, लकड़ी के चूल्हों में खाना पकाने से निजात दिलाने के मकसद से शुरू किया गया है. उसका पूरा ख्याल रखकर इसे घर-घर ले जाने का काम जोर शोर से चल रहा है.
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत महिलाओं में गैस सिलेंडर व चुल्हा का वितरण

गैस चूल्हा वितरण करते भाजपा नेता अमित गोराई व संतोष वर्मा
Last updated: मई 22nd, 2018 by