बर्नपुर -आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 75 अंतर्गत हीरापुर मंडल में बुधवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभुक महिलाओं में गैस कनेक्शन का निःशुल्क वितरण किया गया. यह कार्यक्रम भाजपा कुल्टी मंडल के महासचिव अमित गोराई के नेतृत्व में की गई. मौके पर अमित गोराई ने बताया कि आज 30 लाभुक महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा व सिलेंडर दिया गया. जिससे ये आम और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाए भी प्रदूषण मुक्त माहौल में भोजन बना सके. उन्होंने कहा कि लकड़ी और कोयले की चूल्हे से काफी प्रदूषण होता है और इसके सम्पर्क में आकर महिलाओं को विभिन्न प्रकार की बीमारीयाँ खासकर श्वास संबंधी समस्या हो जाती है. जिसे ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उज्जवला योजना की शुरूआत की ओर आज इसका लाभ देश की गरीब महिलाए उठा रही है.इस दौरान जिला भाजपा से सुधा देवी, भाजयुमो हीरापुर मंडल एक के अध्यक्ष रवि विश्वकर्मा, महासचिव श्रवण दास, उपाध्यक्ष पंकज दास, राजन बाउरी आदि उपस्थित थे.
तीस लाभुक महिलाओ को दिए गए गैस कनेक्शन

महिलाओ को गैस कनेक्शन देते अमित गोराई
Last updated: मई 30th, 2018 by