Site icon Monday Morning News Network

कुमफा द्वारा महिला प्रशिक्षण केंद्र खुला

कार्यक्रम का उद्घाटन करती विभिन्न संगठनो की महिला पदाधिकारी

बराकर -महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से वर्षों से कार्य कर रही कुल्टी मदद फाउंडेशन ने रविवार को एक और उपलब्धि हासिल करते हुए, बराकर में महिला प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया. इस केंद्र में जरूरतमंद महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के हुनर सिखाये जाएँगे. जिससे वे अपने पैरो पर खड़ी होकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने में सक्षम हो सके. प्रशिक्षण केंद्र स्थापना को लेकर निःशुल्क नेत्र जाँच शिवीर और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नियामतपुर, कुल्टी, बराकर, चिरकुंडा क्षेत्र की प्रसिद्ध सामाजिक संस्थाओं की महिला पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन बराकर प्रोजेक्ट की रजनी माधोगरिया एवं किरण प्रसाद ने किया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्क़ृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और कुमारपुर नयन हॉस्पिटल के नेत्र चिकित्सक तन्मय बादयकर और डॉ. ए. नैय्यर द्वारा जरूरतमन्द लोगों की नेत्र जाँच की गई. कुल्टी मदद फाउंडेशन के सचिव रवि शंकर चौबे ने बताया कि संस्था द्वारा कुल्टी समेत कई अन्य स्थानों पर जरूरतमंद महिलाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है, यहाँ से सैकड़ों ने महिलाएँ सिख कर आज अपने पैरो पर खड़ी है. श्री चौबे ने कहा कि बराकर में सर्वे करने के बाद यहाँ भी एक केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता महसूस हुई और कई महिलाओं द्वारा भी अनेको बार केंद्र के लिए कही थी. जिसके बाद आज ईश्वर की कृपा और सहयोगियों के सहयोग से बराकर में प्रशिक्षण केंद्र खोला गया. जिसके जरिये बराकर समेत चिरकुंडा की महिलाएँ भी यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगी, जिससे उन्हें काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा के अलावा आत्म सुरक्षा के गुर सहित ब्यूटिशियन, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य आदि विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस अवसर पर 32 ग्रामीण छात्राओं को पीडिलाइट इंडस्ट्रीज की ओर से प्रशिक्षण प्रमाणपत्र अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में सखी क्लब बराकर की ललिता पोद्दार, सुधा चौधरी, कबिता सर्राफ, निर्मला अग्रवाल, बराकर महिला समिति की संगीता अग्रवाल, किरण अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल,मारवाड़ी युवा मंच के सुरेश अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, डॉ० ममता मिश्रा, श्याम लता अग्रवाल, ममता पोद्दार,निरंजन अग्रवाल, मंजीत सिंह, रिंकू चौबे, सुमन बांके राइका, अपर्णा मुखर्जी,तिथि सेन, प्रवीण अग्रवाल, अनु माधोगरिया, शोभा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल,चिरकुंडा प्रेरणा क्लब की पूजा चौधरी, सरोज अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रजनी पोद्दार, ऋतु सिंघानिया, एवं ब्रम्ह कुमारी की ममता गोरसरिया के आलावा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

Last updated: जून 3rd, 2018 by News Desk