Site icon Monday Morning News Network

बेल के शर्बत से मारवाड़ी महिला समिति ने बुझाई राहगीरों की प्यास

राहगीरों को शर्बत वितरण करती मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यगण

आसनसोल -तपिश भरी धूप से राहगीरों को बचाने के लिए मंगलवार को महावीर स्थान के समीप जीटी रोड पर आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति ने हर आने-जाने वालों को बेल की शर्बत पिलाई एवं चना और गुड़ का वितरण किया गया. वाहन चालकों को समिति की सदस्यों ने रोक-रोककर शर्बत पिलाया. कार्यक्रम में महिला समिति की सदस्यों समेत अन्य सामाजिक संगठन के लोग भी शामिल हुए और सभी ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में समिति की अध्यक्षा मधु दुमरेवाल ने जल की महत्ता बताते हुए ज्यादा से ज्यादा जल बचाने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि अधिकमास के अवसर पर इस ग्रीष्म काल में विभिन्न स्थलों पर शीतल पेयजल के साथ कई तरह के शरबत भी राहगीरों को बाँटें जाते हैं. इस दौरान बासुकीनाथ सेवा समिति के सज्जन जलुका, आरपीएफ एशोसियेशन के अध्यक्ष बी.के.सिंह, महिला समिति की 30सदस्यों में अध्यक्षा मधु दुमरेवाल, निधि पसारी, रचना मखारिया, मंजू दारुका, संगीता मखारिया, सुनीता दारुका, शीतल जालान, शुधा वैश्य आदि शामिल थी.

Last updated: मई 22nd, 2018 by News Desk