Site icon Monday Morning News Network

महिला का शव फंदे से झूलता मिला पति हिरासत में

जोड़ापोखर थाना अंचल क्षेत्र के भौरा ओपी अंतर्गत कालीमेला जामाडोबा निवासी गुरुमीत सिंह की 24 वर्षीय पत्नी चंदना दास कौर का शव रहस्यमय परस्थिति में पुलिस ने कलिमल स्थित उसके आवास से बरामद किया है। वहीँ मृतिका की माँ नीतू दास ने शव लेने से इंकार कर दिया हैँ प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंदरी निवासी नीतू दास की पुत्री चन्दना दास ने डिगवाडीह निवासी सिख युवक गुरुमीत सिंह के साथ एक बर्ष पूर्व अंतर्जातीया विवाह किया था। विवाह के बाद से गुरुमीत व चंदना कालीमेला में रहते थे।जबकि दोनों को 7 माह का पुत्र भी है। वहीँ मृतिका की माँ नीतू दास ने भौरा ओपी प्रभारी सन्तोष कुमार को बतलाया की जबतक भतीजा शिबू दास नही आएगा, तब तक पोस्मार्टम नही होगा। मेरी पुत्री की हत्या कर उसके पति ने आत्महत्या का रूप दे दिया है। वही पुलिस ने बताया की गुरुमीत सिंह को हिरासत में लिया गया है।जबकि पुलिस द्वारा कहा गया कि अगर मृतिका की माँ हत्या की शक जाहिर करेगी तो मामला दर्ज कर करवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक शव को जामाडोबा अस्पताल में रखा गया है, पोस्मार्टम के लिए नही भेजा गया है।

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: अगस्त 22nd, 2024 by Arun Kumar