Site icon Monday Morning News Network

जिला महिला काँग्रेस ने झारखंड में शराब बंदी की मांग की

भूली।धनबाद जिला महिला कॉंग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा के आवासीय कार्यालय में महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर जिलाध्यक्ष सीता राणा ने महात्मा गाँधी के तश्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीता राणा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभा कर गाँधी ने आज़ादी दिलाई और गाँधी के विचार सम्पूर्ण विश्व और सामाजिक जीवन मूल्यों के लिए आज भी प्रासंगिक है। गाँधी के विचारों से विश्व शांति संभव है। हमें गाँधी के विचारों को आत्मसात करना चाहिए।

जिला महिला कॉंग्रेस कमिटी ने झारखंड में पूर्ण शराब बंदी की मांग की

धनबाद जिला महिला कॉंग्रेस कमिटी, प्रदेश प्रभारी नेता डिसूजा व प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह के निर्देशानुसार झारखंड में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर शराब दुकानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास का फोटो लगा कर झारखंड में पूर्ण शराब बंदी की मांग की।

भाजपा सरकार शिक्षा और संस्कार को खत्म कर लोगों को बना रही मानसिक गुलाम :सीता राणा

सीता राणा ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा और संस्कार को खत्म कर लोगों को मानसिक गुलामी की ओर धकेलने के लिए खुद शराब बेच रही है। शराब से परिवार उजड़ रहे और महिलायेंं असमय विधवा हो रही। शराब से होने वाली मौत के आंकड़े डराने वाली है और भयावह भी। सरकार शराब परोसना बंद करे और राज्य में पूर्ण शराब बंदी को लागू करे।

इस मांग के समय रीता सिंह, अंजू शर्मा, नाजनीन परवीन, सुधीरा देवी, मुस्कान खातुन, कुसमी देवी, नीलू देवी, हुस्ना बानो, सरिता देवी, जुली सिंह, नंदनी देवी, बिंदु देवी, अजमेरी खातुन, बसंती देवी, मालती देवी, कलाकार देवी, कुंती देवी, आदि मौजूद थी।

Last updated: जनवरी 30th, 2019 by Pappu Ahmad