Site icon Monday Morning News Network

महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में तीन दिवसीय शिविर प्रतियोगिताएं हुई संपन्न

मधुपुर -महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में व्यक्तित्व विकास के तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन बालकों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया । दूसरे दिन के प्रथम सत्र में खुशी प्रसाद राय ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अलग-अलग बच्चों में अलग-अलग प्रकार की प्रतिभाएं होती हैं ।उनकी पहचान करने के लिए यह अवसर होता है और उनके विकास की योजनाएँ बनती है ।इस अवसर पर क्षमता का सामूहिक और सदन सह प्रदर्शन हुआ। कबड्डी दौड़, वालीबॉल, गणित दौड़ ,खो-खो, ऊंची कूद ,लंबी कूद तथा आँख बंद मटका फोड़ जैसे खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई ।जिसमें बालकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी हुआ ।

सत्र का उद्घाटन झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के देवघर जिला सचिव सुबल चंद्र सिंह ने किया

प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी और खुशी प्रसाद राय ने विजेता बालकों को प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन शिवनाथ झा और प्रेम कुमार शर्मा ने किया। शिविर के दूसरे सत्र में प्रश्न मंच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस सत्र का उद्घाटन झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के देवघर जिला सचिव सुबल चंद्र सिंह ने किया ।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है ।शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सक्रिय होते हैं तथा स्फूर्ति आती है ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालकों ने एकल गीत ,सामूहिक गीत ,एकल नृत्य तथा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए । जो देश भक्ति और भजनों पर आधारित थे।

प्रधानाचार्य ने बच्चों की सराहना की तथा आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम में मंच का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया ।कार्यक्रम में खेल का संयोजन सिद्धेश्वर तिवारी ने किया ।निर्णायक के रूप में राजेश रंजन, राकेश कुमार राय, वीरेंद्र प्रसाद, सोमा बागची, मानसी बनर्जी ,मीनाक्षी कुमारी थे। विद्यालय के सचिव सरोज कुमार मिश्रा उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साह बढ़ाते रहें। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष सुबोध कुमार राय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के बच्चों को पुरस्कृत किया।

Last updated: दिसम्बर 27th, 2018 by News-Desk Asansol