खुट्टाडीह कोलियरी के सुक बाजार में होने वाले नौ दिवसीय हनुमंत महायज्ञ को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है। संत सीतारामदास जी महाराज के नेतृत्व में होने वाले यज्ञ को लेकर स्थानीय लोगों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
17जनवरी से 25 जनवरी तक नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर जहाँ यज्ञ मंडप की तैयारी अंतिम चरण में है, पंडालों का निर्माण,तोरणद्वार बनाने का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है। सन्त सीतारामदास जी महाराज ने बताया कि यज्ञ में साधु संतों का समागम तो होगा ही,
रामलीला और रासलीला मण्डली भी अपनी प्रस्तुति पेश करेगी। इसके अलावा मीना बाजार भी यज्ञ में लगेगा। विख्यात प्रबचनकर्ता के साथ महामंडलेश्वर भी हनुमंत महायज्ञ में पधारेंगे। यज्ञ कमिटी के सभी सक्रिय सदस्य यज्ञ को सफल बनाने के लिये चन्दा संग्रह के साथ सभी से सहयोग की अपील कर रहे है।
Last updated: जनवरी 14th, 2019 by